• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    झाबुआ पुलिस टीम ने 07 लाख कीमत के 51 गुम मोबाइलों को किया ट्रेस - The Live Media

    झाबुआ पुलिस टीम ने 07 लाख कीमत के 51 गुम मोबाइलों को किया ट्रेस

    वर्तमान समय में मोबाइल फोन लोगो के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, ऐसे में अचानक जब किसी का मोबाइल गुम होता है तो लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
    जिले के साइबर सेल में कई दिनों से मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतें मिल रही थी। मोबाइल गुमनें संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं उप पुलिस अधिक्षक श्री कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो” के तहत गुम मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर विभिन्न कंपनियों के कुल 51 मोबाइल बरामद कर आवेदको को प्रदान किये गए है। उक्त खोजे गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 07 लाख रूपये है। उक्त गुमे हुए मोबाइल आसमास के जिलों एवं गुजरात व राजस्थान राज्य से भी बरामद किये गये है। गुम मोबाइल को खोजने हेतु ऑपरेशन हेलो अभियान लगातार जारी है।
    CYBER ADVISORY  टेलीग्राम के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा पार्ट टाइम जॉब के नाम पर व टास्क पूरा करने के नाम पर व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है कृपया सावधानी बरतें। परिचित बनकर होने वाली ठगी से रहें सावधान। किसी भी प्रकार की सहायता करने से पहले, जांच पड़ताल अवश्य करें। संयम और सावधानी से आप इस तरह के अपराध से बच सकते है। पैसा भेजने या लेने से पहले परिचित के बारे में पूर्ण जानकारी अवश्य लें।
    किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा बैंक संबंधी जानकारी जैसे उपयोगकर्ता का आईडी पासवर्ड /ATM कार्ड नंबर /पिन /CVV नंबर/ OTP नंबर आदि मांगे जाने पर प्रदाय ना करें। बैंक कभी भी फोन पर बैंक संबंधी जानकारी नहीं मांगते हैं।
    गूगल के माध्यम से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के लिए अधिकृत वेबसाइट को ही चुने।
    अनजान लिंक पर क्लिक न करे। सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर को लॉक व सिक्योर करके रखे।
    हमेशा 2 स्टेप वेरीफिकेशन चालू रखे।
    बैंकिंग App में लॉक लगा के रखे।
    अनजान एप्प को Play Store के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म से डाउनलोड न करे।
    किसी भी अनजान एप्प को मोबाइल की (जैसे गैलरी, कॉन्टेक्ट, SMS, लोकेशन) परमिशन न दे।
    बैंक फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करे।
    ट्रांजैक्शन करते समय किसी भी रिमोट एक्सेस एप जैसे टीमव्यूअर/एनीडेक्स आदि को मोबाइल में इंस्टॉल ना करें।
    नौकरी की ऐसी पेशकश से बचे जिसमें आपको पैसे जमा करने के लिए कहा जा रहा हो। किसी को भी अपना मोबाइल न दे।
    फेसबुक और व्हाट्सएप मैसेंजर का उपयोग कर युवक/युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर, की जा रही फिरौती की मांग से बचे।

    #सतर्क रहे #जागरूक रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *