• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    युवा दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ - The Live Media

    युवा दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ

    रिपोर्टर उमाकांत शर्मा

    युवा दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ

    उम्र से कोई युवा नही होता , सकारात्मक सोच , जोखिम लेने की क्षमता एवम स्वयं पर विश्वास होना ही युवा होने के प्रमाण है|

    इस युवा दिवस के अवसर पर कुछ अलग कीजिये– अपने आप को स्वयं के द्वारा बनाए गए सिद्धांतो का पालन करने का वचन दीजिए।

    सिद्धांतों का सरल सा अर्थ है नियम – वह नियम जिन पर आधारित होकर कोई भी व्यक्ति अपना जीवन यापन करेगा।

    यदि आप स्वयं के बनाए सिद्धांतों का पालन नहीं कर सकते तो आप किसी महापुरुष के सिद्धांतों का पालन भी नहीं कर पाएंगे।अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता ना करें क्योंकि इन्ही सिद्धांतों के कारण आप जाने जाएंगे।एक बात अवश्य ध्यान रखें महान /सफल व्यक्ति स्वयं के सिद्धांतों के कारण ही जाना जाता है फिर वह स्वामी विवेकानंद हो या सुभाष चंद्र बोस|

    जब आप कोई सफलता प्राप्त करें तो उस सफलता के पीछे आपके सिद्धांत ही नजर आना चाहिए , आपके द्वारा आपके सिद्धांतों के साथ किये गए समझौते नहीं। तब उस मिली सफलता की प्रसन्नता को आप कभी नहीं भूलेंगे एवं लोग भी आपकी सफलता को याद रखेंगे।

    कुछ सामान्य सिद्धांत / नियम जो आपको एक श्रेष्ठ व्यक्ति बनाने मे सहायक होंगे-
    1) सभी (वृद्ध,अनुज, बड़े व्यक्ति ,स्त्री,पशु- पक्षी, मित्र एवम शिक्षक ) के प्रति दया, करुणा, एवम प्रेम का भाव रखना,
    2)सभी (वृद्ध,अनुज, बड़े व्यक्ति ,स्त्री,पशु- पक्षी, मित्र एवम शिक्षक ) से प्रेम एवम शालीनता पूर्वक व्यवहार करना ,
    3)दुसरो से इर्ष्या एवम द्वेष का भाव न रखना,
    4) सभी के लिए सहायता का भाव रखना,
    5) (धन,ज्ञान, शक्ति, सुंदरता आदि) मे अहंकार का भाव न होना,
    6) नशीले,माँस- मदिरा एवम तामसिक वस्तुओ का सेवन न करना,
    7)स्वार्थ रहित सेवा का भाव,
    8) अपशब्दो का उपयोग न करना,
    9) निंदा न करना,
    10)सकरामकता का भाव|
    11) अपनी क्षमताओ (धन,ज्ञान, शक्ति आदि)
    पर विश्वास रखना की इनकी सहायता से आप सभी इच्छित लक्ष्य प्राप्त कर सकते है।
    12) किसी भी परिस्तिथि मे आत्महत्या जैसा कदम न उठाना।
    13) (धन,ज्ञान, शक्ति आदि) आदि का उपयोग समाज, देश एवम परिवार के हित मे करना।
    14) अपने दिये हुए वचनों का पालन करना एवम किसी के विश्वास को न तोड़ना।
    15) किसी भी परिस्तिथि मे किसी का भी अपमान न करना।
    16) परिवार के सदस्य, गुरु, शिक्षक मित्रो एवम बड़ों के वचनों का पालन करना एवम उनकी आज्ञा का पालन करना।
    17) सदैव सृजनात्मक विचार रखो यही एक मात्र विकल्प आपको दुसरो का कल्याण करने की प्रेरणा देगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *