• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    सुबह की खास खबरें 4 फरवरी 2024 - The Live Media

    सुबह की खास खबरें 4 फरवरी 2024

    *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

    *04- फरवरी – रविवार*

    👇🏻
    *=============================*

    *मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: आडवाणी को भारत रत्न; यशस्वी टेस्ट में 200 बनाने वाले तीसरे यंगेस्ट इंडियन; बिहार में भाजपा को ज्यादा, लेकिन जदयू को पावरफुल मंत्रालय*

    *1* ‘2014 से पहले भारत का युवा निराशा में डूबा था, आज आत्मविश्वास से भरा’; पीएम ने विपक्ष पर ऐसे कसा तंज

    *2* प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मेरा कोई गरीब भाई-बहन झुग्गी-झोपड़ी में न रहे, इसके लिए मैं दिन-रात एक कर रहा हूं। किसान हों, मछली पालक हों, मछुआरे हों,  इनकी आय बढ़े, इनका जीवन आसान हो, ये भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है

    *3* संबलपुर में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले 10 वर्षों तक, केंद्र में जो सरकार थी, वह बजट में जितनी घोषणाएं करती थी, उससे कई गुना बड़े घोटाले करती थी।

    *4* दिल्ली में जब कांग्रेस का राज था, तब ओडिशा को अपने हक के लिए भी परेशान होना पड़ता था। आज आपका ये बेटा दिल्ली में बैठा है, इसलिए आज ओडिशा के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जहां ओडिशा की पहचान को खराब करने के प्रयास होते थे, वहीं हमारी सरकार आज ओडिशा का गौरव बढ़ा रही है

    *5* ‘मेरे जीवन के आदर्शों-सिद्धांतों का सम्मान’; भारत रत्न के एलान के बाद भावुक हुए लालकृष्ण आडवाणी

    *6* आसान नहीं है आडवाणी होना: विचारधारा और पार्टी के लिए झोंक दिया जीवन, भाजपा केंद्रित राजनीति की रखी नींव

    *7* असम पहुंचे पीएम मोदी; राज्यपाल और सीएम ने की अगवानी, स्वागत में जलाए गए एक लाख मिट्टी के दीपक

    *8* ‘असफल हुए तो मोदी के गुलाम बन जाएंगे’, न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी पर बरसे खरगे

    *9* ‘राम दरबार’ का निर्माण जल्द…, मंदिर समिति ने ठाना लक्ष्य- रामनवमी तक भक्तों को मिलेंगी यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं

    *10* राहुल गांधी ने देवघर वैद्यनाथ मंदिर में पूजा की, मंदिर के बाहर मोदी-मोदी के नारे लगे, राहुल बोले- भाजपा का काम सिर्फ सरकार गिराना

    *11* मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम में बदलाव से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में रविवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में सुबह के समय तापमान में वृद्धि होने की संभावना है

    *12* दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 28/0; टीम इंडिया को 171 रन की बढ़त,जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना पाई और पहली पारी में भारत को 143 रन की बढ़त मिली है। जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए।
    *==============================*

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *