• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    सुबह की खबरें 19 फरवरी 2024 - The Live Media

    सुबह की खबरें 19 फरवरी 2024

    *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

     

    *19- फरवरी – सोमवार*

     

    👇🏻

    *=============================*

     

    *मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अब चुनाव जरूरी नहीं; किसानों को 3 फसलों पर MSP का प्रस्ताव,भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत;*

     

    *1* भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अब चुनाव जरूरी नहीं, पद खाली होने पर पार्लियामेंट्री बोर्ड नियुक्ति कर सकेगा, राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्ताव पास

     

    *2* केंद्र का किसानों को 3 फसलों पर MSP का प्रस्ताव, किसान बोले- 2 दिन विचार करेंगे, सहमति न हुई तो 21 को दिल्ली कूच करेंगे

     

    *3* कृषि मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, किसानों संगठनों से काफी अच्छे माहौल में बातचीत हुई और हमने नए विचारों पर चर्चा की, जो किसानों के हित में हैं. किसान संघ के प्रतिनिधियों ने कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं. जिससे पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ देश भर के किसानों को फायदा होगा. साथ ही इसका फायदा देश की अर्थव्यवस्था को भी होगा

     

    *4* ‘दुनिया जानती है आएगा तो मोदी ही’, पीएम को अभी से ही मिल रहे विदेशों से जुलाई-अगस्त के न्योते

     

    *5* एक महीने में विपक्ष के कई बड़े नेता भाजपा में होंगे शामिल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा

     

    *6* आज यूपी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, संभल में भव्य कल्कि धाम मंदिर का करेंगे शिलान्यास

     

    *7* भारतीय नौसेना का सैन्य अभ्यास मिलन-24 आज से, 51 देशों के 35 वॉरशिप विशाखापत्तनम पहुंचे; पहली बार INS विक्रांत और विक्रमादित्य साथ नजर आएंगे

     

    *8* अमेठी में बढ़ेगा सियासी तापमान: आज न्याय यात्रा लेकर प्रवेश करेंगे राहुल तो जिले में स्मृति भी रहेंगी मौजूद

     

    *9* गुजरात में देश के पहले पीएम मित्र पार्क की 22 फरवरी को आधारशिला रखेंगे PM मोदी; कपड़ा उद्योग को बढ़ावा,पीएम मित्र पार्क की स्थापना गुजरात की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे अहम है। यह सरकार के विकसित भारत संकल्प की दिशा में एक कदम है।

     

    *10* भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर बोले कमलनाथ- मेरी तो कहीं बात नहीं हुई

     

    *11* पूर्व मंत्री सज्जन बोले-कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे, पटवारी का दावा-कमलनाथ ने मुझसे कहा कि मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा; मीडिया की बातें भ्रम

     

    *12* चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने दिया इस्तीफा, चुनाव में धांधली के आरोपों पर आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई

     

    *13* शरद पवार की याचिका पर SC में आज सुनवाई, EC ने अजित गुट को असली NCP बताया था, इसी के खिलाफ शरद गुट कोर्ट पहुंचा

     

    *14* भारत ने 434 रन से जीता राजकोट टेस्ट, रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत, यशस्वी का दोहरा शतक; जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच

     

    *15* पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी, तीन दिन उत्तर भारत में आंधी-तूफान की चेतावनी; नया विक्षोभ सक्रिय

    *============================*

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *