• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    शाम की खबरें 29 फरवरी 2024 - The Live Media

    शाम की खबरें 29 फरवरी 2024

    *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

     

    👇🏻

    *=============================*

     

    *1* पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी, ₹75,021 करोड़ की लागत से एक करोड़ घरों पर लगेगा सोलर पैनल

     

    *2* 1993 बम धमाके का आरोपी अब्दुल करीम टुंडा बरी, TADA कोर्ट ने सुनाया फैसला; 2 को आजीवन कारावास

     

    *3* 30 साल पुराने सीरियल ब्लास्ट केस में करीम टुंडा बरी, मुंबई-सूरत समेत 5 शहरों में ट्रेन में धमाके हुए थे; ISI से ट्रेनिंग के बाद लश्कर से जुड़ा था

     

    *4* हिमाचल में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 कांग्रेस विधायक अयोग्य, प्रतिभा सिंह बोलीं- फैसला हाईकमान को लेना है; भाजपा ने कहा- ये विधायक हमारे होंगे

     

    *5* हिमाचल की कैबिनेट में सबसे अमीर मंत्री हैं विक्रमादित्य सिंह, राजघराने से ताल्लुक, अकूत दौलत जान रह जाएंगे दंग, उनके पास 101.39 करोड़ की संपत्ति है

     

    *6* हिमाचल ‘सरकार बचाने के लिए निलंबित किए गए MLA’ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का बड़ा दावा

     

    *7* बढ़ने वाली है केंद्र सरकार की टेंशन? कांग्रेस छोड़कर BJP में आए नेता भी उठाने लगे हैं किसानों के समर्थन में आवाज

     

    *8* AIIMS: दोपहिया वाहनों पर दुर्घटना के शिकार 40 प्रतिशत पीछे बैठे लोग नहीं पहनते हेलमेट, अध्ययन में खुलासा

     

    *9* गिरफ्तारी के बाद शाहजहां शेख पर TMC की बड़ी कार्रवाई, छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया

     

    *10* पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। (टीएमसी) नेता शेख ईडी के अधिकारियों की टीम पर हमले के बाद से फरार था। पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर उसे गिरफ्तार किया

     

    *11* राजस्थान: दो से ज्यादा बच्चे से सरकारी नौकरी नहीं… सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार के फैसले को रखा बरकरार

     

    *12* 4 मार्च को मंत्रियों के साथ अयोध्या जाएंगे CM मोहन यादव, पूरी कैबिनेट करेगी रामलला के दर्शन

     

    *13* MP के डिंडौरी में पिकअप पलटी, 14 की मौत, 20 घायल; टर्निंग पर अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खेत में गिरा वाहन

     

    *14* दक्षिण भारत में तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक ज्यादा,देश में इस बार गर्मी के मौसम की शुरुआत जल्द होने जा रही है। होली (25 मार्च) के बाद से ही उत्तर और मध्य क्षेत्रों के कई राज्यों में लू का असर देखने को मिल सकता है। अभी से ही दक्षिण भारत के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। ये बढ़ोतरी पिछले दो हफ्ते से हो रही है।

     

    *15* शेयर बाजार में उतार – चढ़ाव के बाद आखिरी सेंशन में तेजी के साथ बंद हुआ बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में शानदार तेजी

    *=============================*

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *