• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    शाम की खबरें 17 मार्च 2024 - The Live Media

    शाम की खबरें 17 मार्च 2024

    *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

    👇
    *=============================*

    *1* चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स का नया डेटा साझा किया, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

    *2* मोदी-राहुल चुनाव की घोषणा से पहले पूरा देश घूमे, PM लोकसभा की 501, कांग्रेस सांसद 358 सीटें कवर कर चुके; 228 सीटों पर एनडीए-INDIA आमने-सामने

    *3* राहुल गांधी ने कहा, “अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है? हम कहते हैं कि भाजपा नफरत फैलाती है, लेकिन इस नफरत का एक आधार तो जरूर होगा, तो इस नफरत का आधार अन्याय है। इस देश में हर दिन गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।

    *4* ‘देश में केवल पांच प्रतिशत लोगों को न्याय मिलता है’, राहुल गांधी बोले- उनके लिए कोर्ट, सरकार और संस्थाएं काम करतीं

    *5* मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम को I.N.D.I.A की रैली, राहुल-प्रियंका समेत 15 से ज्यादा दलों के नेता शामिल होंगे; लोकसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन

    *6* दत्तात्रेय होसबाले फिर बने RSS के सरकार्यवाह, अगले तीन साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

    *7* दुनिया ऐसे बात कर रही, जैसे भारत बंटा ही नहीं; अमेरिका को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फिर सुनाया

    *8* अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव की काउंटिंग की तारीख बदली, अब 4 की बजाय 2 जून को होगी

    *9* प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि ‘पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां जीरो हो गई हैं और अब केरल में भी वो दिन दूर नहीं है। केरल के लोग शांति, समृद्धि और तरक्की चाहते हैं। केरल की वामपंथी सरकार घोटालों के लिए जानी जाती है। वहीं यूडीएफ भी भ्रष्ट पार्टी है

    *10* लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बघेल की बढ़ी मुश्किलें, महादेव ऐप सट्टा मामले में EOW ने दर्ज की FIR

    *11* तेलंगाना में बीआरएस को झटका लगा है। पार्टी के एक सांसद और एक विधायक ने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली। चेवेल्ला बीआरएस सांसद रंजीत रेड्डी और खैराताबाद से बीआरएस विधायक दनम नागेंद्र ने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली

    *12* नमाज पढ़ने को लेकर गुजरात यूनिवर्सिटी में बवाल, विदेशी छात्रों के साथ मारपीट और तोड़फ़ोड़, जांच के दिए गये आदेश

    *13* भजनलाल के मंत्री झाबर सिंह खर्रा की मुश्किलें बढ़ी, ACB कोर्ट ने आरोप तय किए

    *14* राजस्थान में होली से पहले गर्मी ने दिखाए तेवर, अगले 7 दिन शुष्क रहेगा मौसम
    *==============================*

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *