• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    पिटोल पुलिस की बार्डर चेकिंग के दौरान ग्राम भीमफलिया मे अवैध शराब के विरूध्‍ की गई बडी कार्यवाही - The Live Media

    पिटोल पुलिस की बार्डर चेकिंग के दौरान ग्राम भीमफलिया मे अवैध शराब के विरूध्‍ की गई बडी कार्यवाही

    पुलिस चौकी पिटोल थाना कोतवाली झाबुआ पिटोल पुलिस की बार्डर चेकिंग के दौरान ग्राम भीमफलिया मे अवैध शराब के विरूध्‍ की गई बडी कार्यवाही एक आरोपी ‍गिरफ्तार कुल मश्रुका 1,48,800 /-रूपये

    श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पदम विलोचन शुक्ल के निर्देशन मे सभी थाना एवं चौकीयों को अवैध मादक पदार्थ शराब, एवं अन्य संदिग्ध वस्तुओं की धर पकड हेतु निर्देशित किया गया था इस तारतम्य में पुलिस चौकी पिटोल के चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर नें दिनांक 29.03.2024 को पिटोल बार्डर चेकिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की ग्राम भीमफलिया मे घर के पीछे अवैध शराब रखी हुयी है। मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम भीमफलिया मे घर के पीछे दबिश देकर अवैध शराब कि पेटीया भरी मिली। जिसमे घर मालिक से उक्त शराब को रखने के बारे मे पुछताछ की तो अवैध शराब के सबंध मे जानकारी नही होना बताया। अवैध शराब को जप्त किया गया एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया कुल किमती 1,48,800/- रुपये पायी गयी। सम्पुर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, व अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव तथा थाना प्रभारी निरी. राजुसिंह बघेल के निर्देशन में कि गई जिसमें चौकी प्रभारी उनि पल्लवी भाबर, सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, सउनि सुरसिहं चौहान,सउनि.लालसिंह चौधरी,का.प्र.आर.323 दिलीप, प्रआर.193विरेन्द्र परमार, आर. 192 अजितसिहं आर. 08 मुकेश कनेश, आर. 159 राकेश,आर. 118 अनसिहं, आर.592 गोपाल झणिया,आर.39 कुबेरसिंह,आर.141 प्रेमसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *