• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    एक आरोपी गिरफ्तार और एक की अग्रिम जमानत खारिज - The Live Media

    एक आरोपी गिरफ्तार और एक की अग्रिम जमानत खारिज

    विगत दिनांक 23 मई को सूदखोरो से तंग आकर अपने ही घर में शहर के एक व्यापारी शशिकांत खत्री ने अपने  जीवन लीला  समाप्त कर ली थी, आत्महत्या के दो दिन बाद पुलिस ने 6 सूदखोरों पर व्यापारी शशिकांत खत्री को आत्महत्या के लिए  उकसाने के आरोप में धारा 306,34  के तहत प्रकरण दर्ज किया था, प्रकरण के बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें इन 6 सूदखोरों की तलाश कर रही थी , जिसमें एक सूदखोर ललित पिता रणछोड़ राठौर को पुलिस ने अब कुछ देर पहले ग्राम मिंडल से हिरासत में लिया है।  पुलिस द्वारा अन्य पांच आरोपी दिनेश पिता नाथूलाल  घोड़ावत, निलेश पिता नाथूलाल  घोड़ावत, विक्रांत उर्फ विक्की पिता धीरेंद्र जैन, सुभाषचंद्र पिता मांगीलाल झोझा, जितेंद्र उर्फ जीतू पंवार की भी तलाश की जा रही है।

    सुभाषचंद्र झोझा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज..

    इन छह आरोपियों में से एक आरोपी सुभाष चंद्र झोझाके की और से  आज झाबुआ जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत हेतु आवेदन पेश किया गया था जिसे माननीय जिला न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *