• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    इंडियनआर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान होटल क्लार्क्स शिराज़ में आयोजित हुआ हड्डी एवं जोड़ दिवस/सप्ताह ₹44.85 - The Live Media

    इंडियनआर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान होटल क्लार्क्स शिराज़ में आयोजित हुआ हड्डी एवं जोड़ दिवस/सप्ताह ₹44.85

    आगरा: आगरा के होटल क्लार्क्स शिराज़ में आयोजित हड्डी एवं जोड़ दिवस/सप्ताह (01 अगस्त से 06 अगस्त 2023 तक) का उद्घाटन जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि आगरा ऑर्थोपेडिक सोसायटी की ओर से हड्डी एवं जोड़ दिवस/सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, इसका शुभारंभ आज से किया गया है, उन्होंने आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो भी मरीज आपके यहां आते हैं तो आप उनकी मदद करते हैं एक तरह से भगवान के रूप में डॉक्टर को माना जाता है, उन्होंने कहा कि जब आर्थोपेडिक ट्रीटमेंट की बात आती है, उसमें सबसे पहले दुर्घटना इसका मुख्य कारण है और रोड सेफ्टी इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के लिए एक जिला सड़क समिति बनाई गई है जिसकी लगातार बैठकें होती हैं, जिसको अनुश्रवण किया जाता है, जिसमें रोड से संबंधित जो पीडब्ल्यूडी विभाग हैं, वे वहां पर रहते हैं, अनेस्टिक होल्डर्स रहते हैं, जो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी होते हैं, जिला सड़क सुरक्षा समिति की जो बैठक होती है और उसमें दोनों पहलुओं के ऊपर बात होती है, एक जागरूकता के ऊपर बात होती है कि किस प्रकार से जागरूकता का एक अहम योगदान है सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक सर्वे में बताया गया है कि पूरे देश में प्रत्येक वर्ष 1.5 लाख मौतें सड़क दुर्घटना से होती हैं, जिसमें 400 मौतें प्रतिदिन और 18 से ज्यादा मौतें प्रति घंटे में होती हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण सड़क दुर्घटना ह,ै इसलिए सरकार ने इस तरह की समिति बनाई है, जिससे सड़क को गड्ढा मुक्त बनाया जा सके, सड़क गड्ढा मुक्त रहें यह सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही साथ सड़क पर जो साइन बोर्ड लगे हैं वह प्रॉपर रूप से लगे हैं, जिससे हमें डायरेक्शन आसानी से मिल सके।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *