प्रशासन ने चाइनीस मांझे की खरीदी एवं बिक्री पर लगाया प्रतिबंध रिपोर्टर उमाकांत शर्मा झाबुआ

झाबुआ मकर संक्रांति के पहले प्रशासन ने चीनी मांझे की खरीदी एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हाल ही में चाइनीस मांझे की चपेट में आकर लोगों के घायल होने की घटनाएं सामने आई है एवं मकर संक्रांति नजदीक होने की वजह से बड़ी संख्या में युवाओं बच्चे पतंग उड़ाने में चाइनीस मांझे का इस्तेमाल करते हैं इससे न केवल नागरिक अपितु पशु पक्षियों के घायल होने की स्थिति अभी बनती है बल्कि विद्युत वितरण कंपनी के तारों में धागा उलझने से विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित होती है इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने धारा 144 के तहत चाइना मेड नायलॉन धागे के क्रय विक्रय और उपयोग पर तत्कालप्रतिबंध लगाने के आदेश जारी की कर दिए आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 181 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी जनहित में जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *