सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री को कुछ ही घंटों में झाबुआ पुलिस ने सुलझाया

“सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री को कुछ ही घंटों में झाबुआ पुलिस ने सुलझाया”

 

घटना का विवरण :- दिनांक 03.05.2024 को ग्राम भगौर में नेगड़ी नदी के पास खेत में अज्ञात महिला की लाश मिलने की सूचना मिली। जिस पर थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। जहां पर एक अज्ञात महिला की लाश थी जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरों से मारपीट कर पत्थर से सिर कुचल रखा था। पीएम करवाया गया तो पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु सिर में आई प्राणघातक चोट होना लेख किया गया। जिस पर थाना कल्याणपुरा में मर्ग कायमी उपरांत अपराध क्रं. 235/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हत्या के खुलासे के लिये की गयी कार्यवाही :-

रोगंटे खड़े कर देने वाली निर्मम हत्या करने जैसी सनसनीखेज घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा संपूर्ण घटना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे को विभिन्न टीमों के साथ तत्काल घटनास्थल पर रवाना किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में टीमें बनाकर संपूर्ण घटनाक्रम के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई।

घटना का खुलासा :-

घटनास्थल पर अज्ञात महिला का शव प्राप्त हुआ था जो पुलिस के लिये काफी चुनोती पूर्ण था। मृतिका अज्ञात महिला की पहचान आसपास के लोगो से करवाई गई किंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी। फिर अन्य लोगों से विस्तृत रूप से पहचान करवाई गई तो अज्ञात महिला कि पहचान सतुराबाई पति अपसिह सिंगाडिया निवासी बरोड कि होना पाई गई। उक्त मृतिका महिला के बारे में जानकारी निकाली गई कि वह घटना के समय से पहले कहा-कहा गई थी व किनके साथ थी? इसी बीच जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका महिला को एक व्यक्ति अन्नु भूरिया के साथ देखा गया था। जिसे तत्काल पुलिस गिरफ्त में लेकर पुछताछ करने पर पहले तो इधर – उधर की बाते कर घुमराह करने लगा। फिर पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से पुछताछ करने पर आरोपी अन्नु भूरिया ने सारा राज उगल दिया। आरोपी अन्नु भूरिया द्वारा बताया गया कि उसकी मृतिका सतुराबाई से 6-7 साल पहले पहचान हुई थी। आरोपी अन्नु भूरिया का मृतिका सतुराबाई से प्रेम संबंध था। आरोपी अन्नु भूरिया ने मृतिका से रूपये उधार ले रखे थे एवं 3-4 माह पहले एक मामले में भांजगड़ी कराई थी। जिसमें 02 लाख रूपये आरोपी अन्नु को मृतिका की पार्टी को दिलवाना थे। उधार के रूपये के लिये बार-बार दबाव बनाने व परेशान करती थी।

दिनांक 02.05.2024 को आरोपी अन्नु ने मृतक सतुराबाई को बहला फुसला कर चाँदी कि रकमे सुनार के पास गिरवी रखने के लिये मंगवाई थी, लेकिन रात हो जाने के कारण दुकान बंद हो गई थी । जिस कारण रकम गिरवे नही रख पाया। फिर दोनों खाना-पीना लेकर नेगड़ी नदी के पास खेत मे सुनसान जगह गये। जहां उन्होनें खाना-पीना कर सो गये । सुबह करीबन 4 बजे आरोपी अन्नु व सतुराबाई के बिच अन्नु व्दारा उधार लिये गये पैसे एंव भांजगड़ी के पैसे कि बात को लेकर बहुत अधिक विवाद हो गया। जिसके कारण अन्नु ने गुस्से मे आकर खेत के सेडे पर रखा पत्थर उठा कर सतुराबाई के सिर पर मार दिया तथा दुसरा पत्थर चैहरे पर मार कर सतुराबाई कि हत्या कर सतुराबाई के पास रखे चांदी के जेवर व मोबाईल लेकर नदी के रास्ते खुटाया जंगल मे मोबाईल कि सीम तोड कर फेक दी व मोबाईल खाखरे के पेड पर छुपा दिया व चाँदी अपने रिस्तेदार के घर प्रतापपुरा मे रख दी। आरोपी अन्नु पिता ननजी भूरिया निवासी बिजलपुर छोटी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाँदी करीबन 2 किलो. व मृतिका का मोबाईल जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-

1. आरोपी अन्नु पिता ननजी भूरिया निवासी बिजलपुर छोटी

सराहनीय कार्य में योगदान :-

संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कल्याणपुरा निर्भय सिह भूरिया , सउनि. मुकेश वर्मा, सउनि. प्रेमचंद परमार, सउनि. राजेन्द्र राजपुत, सउनि. नरेन्द्र परमार, सउनि. हिरालाल गिरवाल, प्रआर. नरवेसिह, प्रआर. चंदरसिह, प्रआर. दीपसिह पारगी, आर. राजेन्द्र, आर. रविन्द्र, आर. सुरेन्द्र, आर. नारायण व आर. संदीप बघेल, आर. महेश प्रजापति, आर. सुरेश चौहान, आर. राकेश चौहान तथा S.I.T. टीम उनि. दिलीप सिह गोर, आर. गमतु किराडे ,आर. रतन मोर्य, प्रआर. महेन्दसिह नायक, आर. मनोहर भूरिया का सराहनीय योगदान रहा ।

दिनदहाड़े लूट की वारदात

*ब्रेकिंग न्यूज़*…..

  1. *दिनदहाड़े बोलासा घाट पर रतलाम के व्यापारी मेहता दम्पत्ति से गले पर धारदार हथियार रखकर मारपीट कर सोने कि रकमें लुट कर भागें* ।

शौक बड़ी चीज है

*इंदौर पहुंची 7 करोड़ की सबसे तेज भागने वाली कार… 90 लाख तो टैक्स ही चुकाना पड़ा*

शौक बड़ी चीज है..! तपन अग्रवाल नाम के इंदौरी उद्योगपति ने लंदन से विशेष ऑर्डर कर बेंटायगा कार इंदौर बुलाई है… इस सबसे तेज भागने वाली कार की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है… इसे इंदौर में रजिस्टर्ड करवाने के लिए ही उद्योगपति ने 90 लाख फूंक डाले… यह कार दिल्ली होते हुए इंदौर पहुंची है, जिसका नम्बर एमपी 09 डीजे 8000 है, जिसे आरटीओ प्रदीप शर्मा द्वारा रजिस्टर्ड किया गया… इसकी शोरूम कीमत तो 6 करोड़ है, लेकिन टैक्स आदि का खर्च मिलाकर यह लगभग 7 करोड़ रुपए की पड़ी… अग्रवाल ने इसे कोल कॉर्पोरेशन प्रा.लि. के नाम पर रजिस्टर्ड करवाया है..!

आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध शराब से भरा वाहन जप्त किया*

*आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध शराब से भरा वाहन जप्त किया*

 

जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर महोदया झाबुआ,

श्रीमती नेहा मीना एवं मुकेश नेमा उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता इंदौर द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध श्रीमती बसंती भूरिया, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 12.04.2024 को मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम द्वारा वृत्त झाबुआ ‘ब’ में मुखबिर द्वारा बताये अनुसार टांडी -समोई मेन रोड पर वाहन क्रमांक GJ 17 AH 1880 का पीछा कर ग्राम टांडी में वाहन को घेराबंदी करके रोका गया वाहन चालक ने अपना नाम शैलेन्द्र पिता कन्हैयालाल नायक बताया उक्त वाहन की तलाशी लेने पर कुल 22 पेटी माउंट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर मदिरा (कुल- 269.28 बल्क लीटर) विधिवत जप्त करके, मदिरा एवं वाहन कब्जे आबकारी लेकर आरोपी शैलेंद्र पिता कन्हैयालाल नायक उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम टांडी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क) ,34(2), 36,46 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया। उक्त जप्तशुद्धा मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 79,200/- है। एवं जप्त वाहन का अनुमानित मूल्य रुपये 4,00,000/-

उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा की गई। एवं आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री अकलेश सोलंकी, योगेश दामा एवं आबकारी स्टाफ कान्तु डामोर , श्रीराम शर्मा, सोहन नायक , मदन राठौर,पवन गाड़रिया ,विजय चौहान, श्रीमती पुष्पा बारिया एवं वाहन चालक बहादुर व लोकेन्द्र का उल्लेखनीय योगदान रहा। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

झाबुआ पुलिस टीम ने 07 लाख कीमत के 51 गुम मोबाइलों को किया ट्रेस

वर्तमान समय में मोबाइल फोन लोगो के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, ऐसे में अचानक जब किसी का मोबाइल गुम होता है तो लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जिले के साइबर सेल में कई दिनों से मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतें मिल रही थी। मोबाइल गुमनें संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं उप पुलिस अधिक्षक श्री कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो” के तहत गुम मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर विभिन्न कंपनियों के कुल 51 मोबाइल बरामद कर आवेदको को प्रदान किये गए है। उक्त खोजे गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 07 लाख रूपये है। उक्त गुमे हुए मोबाइल आसमास के जिलों एवं गुजरात व राजस्थान राज्य से भी बरामद किये गये है। गुम मोबाइल को खोजने हेतु ऑपरेशन हेलो अभियान लगातार जारी है।
CYBER ADVISORY  टेलीग्राम के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा पार्ट टाइम जॉब के नाम पर व टास्क पूरा करने के नाम पर व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है कृपया सावधानी बरतें। परिचित बनकर होने वाली ठगी से रहें सावधान। किसी भी प्रकार की सहायता करने से पहले, जांच पड़ताल अवश्य करें। संयम और सावधानी से आप इस तरह के अपराध से बच सकते है। पैसा भेजने या लेने से पहले परिचित के बारे में पूर्ण जानकारी अवश्य लें।
किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा बैंक संबंधी जानकारी जैसे उपयोगकर्ता का आईडी पासवर्ड /ATM कार्ड नंबर /पिन /CVV नंबर/ OTP नंबर आदि मांगे जाने पर प्रदाय ना करें। बैंक कभी भी फोन पर बैंक संबंधी जानकारी नहीं मांगते हैं।
गूगल के माध्यम से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के लिए अधिकृत वेबसाइट को ही चुने।
अनजान लिंक पर क्लिक न करे। सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर को लॉक व सिक्योर करके रखे।
हमेशा 2 स्टेप वेरीफिकेशन चालू रखे।
बैंकिंग App में लॉक लगा के रखे।
अनजान एप्प को Play Store के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म से डाउनलोड न करे।
किसी भी अनजान एप्प को मोबाइल की (जैसे गैलरी, कॉन्टेक्ट, SMS, लोकेशन) परमिशन न दे।
बैंक फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करे।
ट्रांजैक्शन करते समय किसी भी रिमोट एक्सेस एप जैसे टीमव्यूअर/एनीडेक्स आदि को मोबाइल में इंस्टॉल ना करें।
नौकरी की ऐसी पेशकश से बचे जिसमें आपको पैसे जमा करने के लिए कहा जा रहा हो। किसी को भी अपना मोबाइल न दे।
फेसबुक और व्हाट्सएप मैसेंजर का उपयोग कर युवक/युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर, की जा रही फिरौती की मांग से बचे।

#सतर्क रहे #जागरूक रहे।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय का सनसनी धारा 302 फैसला

जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय का सनसनी धारा 302 फैसला पक्ष विरोधी गवाओ में भी दिया जीवन कारावास की सजा। मामला कालाखूट का है जिसमें पक्षकारों के मध्य राजीनामा होकर सभी साक्षी पक्ष विरोधी हो गए थे किंतु माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण की बारीक को देखकर तथा प्रतिपरीक्षण के आधार पर आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई

शाम की खबरें 6 अप्रैल 2024

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* बीजेपी की महान विभूतियों को नमन जिन्होंने वर्षों तक पार्टी को सींचा, स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी

*2* UP के सहारनपुर में बोले मोदी-भाजपा राष्ट्रनीति पर चलती है, इंडी अलायंस कमीशन के लिए और मोदी मिशन के लिए है

*3* पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें जो कई दशकों में नहीं कर पाई, वो भाजपा ने 10 साल में करके दिखाया है। इसलिए ही पूरा देश कह रहा है – 4 जून, 400 पार!

*4* पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देशों में यूरिया का एक बोरा 3,000 रुपये में मिलता है। हमारे यहां किसानों को यूरिया का ये बोरा 300 रुपये से भी कम में मिलता है।

*5* सहारनपुर में बोले मोदी- कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करते योगी, ​​​​​​​राहुल और अखिलेश पर तंज- 2 लड़कों की फ्लॉप फिल्म फिर रिलीज हो गई

*6* पीएम मोदी ने कहा कि भारत को एक मजबूत देश बनाना भाजपा की प्रतिबद्धता है। यानी जैसी भाजपा की नीयत है, जैसी निष्ठा है, नीतियां भी वैसी ही बनती हैं। इसीलिए आज हर हिंदुस्तानी अनुभव से कह रहा है – नीयत सही, तो नतीजे सही।

*7* जयपुर में सोनिया गांधी, प्रियंका और खड़गे के निशाने पर मोदी, न्याय पत्र लाॅन्च

*8* जयपुर में सोनिया बोलीं- मोदी खुद को महान मानते हैं, लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण कर रहे, डरा रहे; देश चंद लोगों की जागीर नहीं

*9* मोदी जी ने देश में अन्याय का अंधेरा फैला दिया है, हम न्याय की…’, जयपुर में प्रधानमंत्री पर सोनिया गांधी का हमला

*10* प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एक खोखले संसार में रह रहे हैं। बड़ी-बड़ी इवेंटबाजी दिखाई जाती है सिर्फ सच्चाई छुपाने के लिए। आज पूरे विपक्ष पर हमला हो रहा है। दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं। कहते हैं भ्रष्टाचार पर हमला हो रहा है और भ्रष्टारियों को अपनी पार्टियों में ले रहे है

*11* सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ी, सुनवाई से एक दिन पहले चिट्ठी सामने आई थी, इसमें कहा- जल्द ही बाहर मिलेंगे

*12* लोकसभा चुनाव 2024- कांग्रेस के 6 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी, MP के खंडवा से नरेंद्र पटेल, ग्वालियर से प्रवीण पाठक चुनाव लड़ेंगे

*13* छत्तीसगढ़ -बीजापुर में फिर नक्सल एनकाउंटर, फोर्स और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

*14* बंगाल में ईडी के बाद अब एनआईए टीम पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़, दो अधिकारियों को मामूली चोटें

*15* जम्मू-कश्मीर में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, दो दिन में तीसरी बार कांपी धरती

*16* बिहार-झारखंड- महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों में हीट वेव, राजस्थान-मध्य प्रदेश सहित 7 राज्यों में बारिश हो सकती है, पहाड़ पर बर्फबारी का अनुमान
*==============================*

बॉर्डर चेकिंग के दौरान झाबुआ पुलिस टीम द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही

बॉर्डर चेकिंग के दौरान झाबुआ पुलिस टीम द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करते हुए बस में मिली एक करोड़ अठावीस लाख की नगदी एवं 22 KG 365 ग्राम चांदी की सिल्ली

 

लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर सक्सेना द्वारा अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर उक्त निर्देशों के पालन में दिनांक 05.04.2024 को कन्ट्रोल रूम झाबुआ में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण जोन) इंदौर श्री अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण रेज) इंदौर श्री निमिष अग्रवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

 

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में नाको पर एवं गुजरात सीमा से लगे हुए क्षेत्र में मुस्तेदी से अवैध परिवहन पर एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिले की बार्डर क्षेत्र में लगी चेक पोस्ट को वाहनों की सघन चेकिंग किस तरिके से करना है, इस हेतु भी लगातार मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।

दिनांक 05-06 अप्रेल 2024 की दरमियानी रात्री लगभग 02:00 बजे बॉर्डर चेक पोस्ट पर लगी पुलिस एवं SST की संयुक्त टीम के द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान पिटोल नाके पर राहुल ट्रैवेल्स की बस क्रं MP-13-Z-6432 जो इंदौर से राजकोट गुजरात की तरफ जा रही थी। जिसे चेक करने पर उसमें रखे बोरियों में 500-500 रूपय की गड्डी थी। व एक छोटी थेली में चांदी की सिल्लीया रखी हुई थी। जिसे संयुक्त टीम द्वारा समक्ष पंचानों के नोटो की गिड्डयों की गणना करने पर एक करोड़ अठाईस लाख नगद रूपय होना पाया गया। चांदी की सिल्लीयों का वहन करने हेतु तोल काटा बुलाया गया। जो पंचानो के समक्ष वहन किया गया जो चांदी का वजन 22kg 365 ग्राम पाया गया। बस के ड्रायवर विनोद पिता राधेश्याम हिरवे व योगेश डडोरे पिता लखन जी से पुछताछ की गई जिन्होने किसकी राशि एवं चांदी है। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया। व यात्रियों से भी पुछताछ करने पर इसके बारे कोई जानकारी नहीं होना बताया। किसी ने भी उक्त राशि व चांदी पर अपनी दावेदारी पेश नहीं की। नगदी एवं चांदी को SST टीम द्वारा मौके पर जप्त किया गया है। जिसे कोषालय झाबुआ में रखवाया गया है। उक्त नगदी व चांदी किसकी है व कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रहीं है।

 

सराहनीय कार्य में योगदान :-

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मेघनगर श्री रमेश चंद्र भास्करे, चौकी प्रभारी पिटोल उनि पल्लवी भाबर, सउनि शेलेन्द्र शुक्ला, आर. सत्येंद्र, आर. रिंकु, आर. प्रवीण, आर. विक्रम, आर. सोपनील एवं SST टीम का योगदान रहा।

सुबह की खबर 6 अप्रैल 2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 

*06- अप्रैल – शनिवार*

 

👇🏻

*==============================*

 

 

*1* *मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: UPI से जल्द पैसे भी जमा होंगे; कांग्रेस ने 25 गारंटी दीं; मोदी बोले- कांग्रेस ने नेताओं के मुंह पर ताला लगवाया*

 

*1* सहारनपुर में आज चुनावी शंखनाद करेंगे PM मोदी, सुबह साढ़े 10 बजे आएंगे; साथ होंगे CM योगी और RLD प्रमुख

 

*2* ‘हम घोषणापत्र नहीं, संकल्प पत्र लाते हैं…’पीएम मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर कसा तंज

 

*3* केंद्र की योजनाओं की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि हर गारंटी को पूरा किया है। पहले गरीब के नाम का पैसा सरकार में बैठे लोग और उनकी पार्टी के नेता खा जाते थे। अब गरीब का पैसा सीधे उसके खाते में पहुंच रहा है। पूरा देश विकसित भारत के मिशन पर काम कर रहा है

 

*4* प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत मेरा परिवार है। हताशा और निराशा मोदी के पास नहीं फटक सकती है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया और तीन तलाक कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है

 

*5* रक्षामंत्री बोले- शांति भंग करने वाले को मुंहतोड़ जवाब देंगे, द गार्जियन की रिपोर्ट पर कहा- आतंकी भागकर पाकिस्तान गए तो उन्हें घुसकर मारेंगे

 

*6* कम होंगे मंत्रालय, बुजुर्गों की बढ़ेगी पेंशन; मोदी 3.0 की तैयारी में जुटे अधिकारी

 

*7* भारत ने दिखाया बड़ा दिल: तनाव के बीच मालदीव को जरूरी चीजें भेजेगा; लिस्ट में चीनी-गेहूं और आलू भी शामिल

 

*8* सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई, एक दिन पहले तिहाड़ से लिखी चिट्ठी सामने आई, इसमें कहा- जल्द ही बाहर मिलेंगे

 

*9* उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज और कल गरजेंगे सुखोई, मिग, जगुआर

 

*10* कश्मीर को जल्द मिलेगी वंदे मेट्रो की सौगात, विस्टाडोम कोच की भी बढ़ेगी संख्या

 

*11* ट्रेन नहीं होगी लेट, ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से लैस हुआ रेलवे ट्रैक; दुर्घटनाओं की आशंका भी होगी खत्म

 

*12* फडणवीस बोले- बारामती में सुप्रिया-सुनेत्रा नहीं, मोदी-राहुल की लड़ाई, जनता तय करे उनके सांसद विकास यात्रा में चलेंगे या विकास विहीन रैली में

 

  1. *13* हैदराबाद की होमग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत, अभिषेक-मार्करम की पारियों ने चेन्नई को बैकफुट पर धकेला, हेड का कैच छोड़ना भारी पड़ा

*==============================*

शाम की खबरें 5 अप्रैल 2024

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* मोदी बोले- जो ठान लेते हैं, वो करके रहते हैं, राजस्थान के चूरू में कहा- जो अब तक किया वो केवल स्टार्टर है, पूरी थाली अभी बाकी है

*2* पीएम मोदी ने कहा कि ईडी ने भ्रष्टाचारियों की एक लाख करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। मैं इन भ्रष्टाचारियों से कहना चाहता हूं कि कितना भी झूठ फैला लो ये मोदी डरने वाला नहीं है। इसी कांग्रेस ने बाबा अंबेडकर को दशकों तक भारत रत्न नहीं लेने दिया। भाजपा ने देश को दलित राष्ट्रपति दिए

*3* मोदी बोले-कांग्रेस ने राम मंदिर पर एडवाइजरी जारी की, अपने लोगों से मुंह पर ताला लगाने को कहा, उन्हें लगता है कि राम का नाम लिया तो राम-राम न हो जाए

*4* ‘हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है’, राजस्थान में बोले पीएम मोदी

*5* कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय, 25 गारंटी, 400 रु. मजदूरी, गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख, MSP कानून और जाति जनगणना का वादा

*6* कांग्रेस के न्याय-पत्र पर भड़की BJP! उठाए सवाल- अंदर तस्वीरें तो अमेरिका और थाईलैंड की हैं

*7* ‘शराब घोटाला बीजेपी ने किया, सीएम केजरीवाल गहरी साजिश का शिकार’, AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा खुलासा

*8* शेयर बाजार की बंपर तेजी से राहुल गांधी बने अमीर, ट्यूब इनवेस्टमेंट जैसे स्माल कैप शेयर में भी लगाया है पैसा

*9* ‘विपक्षी नेताओं को जेल, कांग्रेस पर जुल्म’, घोषणापत्र जारी करते हुए बोले मल्लिकार्जुन खरगे

*10* दिल्ली में खोलनी थी पाठशाला, लेकिन AAP ने खोलना शुरू कर दिया मधुशाला’, भाजपा का केजरीवाल पर तंज

*11* खजुराहो से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त, ‘इंडिया’ गठबंधन को बड़ा झटका

*12* UP मदरसा ऐक्ट को रद्द करने वाले फैसले पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

*13* राजस्थान में आज से शुरू हुई होम वोटिंग, मतदान दल सवेरे 7 से शाम 6 बजे तक घर-घर देंगे दस्तक

*14* रेपो रेट में लगातार सातवीं बार बदलाव नहीं, लोन महंगे नहीं होंगे, आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी, RBI ने 6.5% पर रेपो रेट बरकरार रखी

*15* जल्द UPI के जरिए पैसा जमा कर सकेंगे, कैश डिपॉजिट मशीन में मिलेगी सुविधा, अभी UPI से पेमेंट और नकद निकासी की फैसिलिटी

*16* सेंसेक्स 20 अंक बढ़कर 74248 पर बंद, निफ्टी 22513 पर बंद हुआ, बैंकिंग और पावर शेयर्स में रही तेजी
*=============================*