शाम की खबरें 6 अप्रैल 2024

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* बीजेपी की महान विभूतियों को नमन जिन्होंने वर्षों तक पार्टी को सींचा, स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी

*2* UP के सहारनपुर में बोले मोदी-भाजपा राष्ट्रनीति पर चलती है, इंडी अलायंस कमीशन के लिए और मोदी मिशन के लिए है

*3* पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें जो कई दशकों में नहीं कर पाई, वो भाजपा ने 10 साल में करके दिखाया है। इसलिए ही पूरा देश कह रहा है – 4 जून, 400 पार!

*4* पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देशों में यूरिया का एक बोरा 3,000 रुपये में मिलता है। हमारे यहां किसानों को यूरिया का ये बोरा 300 रुपये से भी कम में मिलता है।

*5* सहारनपुर में बोले मोदी- कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करते योगी, ​​​​​​​राहुल और अखिलेश पर तंज- 2 लड़कों की फ्लॉप फिल्म फिर रिलीज हो गई

*6* पीएम मोदी ने कहा कि भारत को एक मजबूत देश बनाना भाजपा की प्रतिबद्धता है। यानी जैसी भाजपा की नीयत है, जैसी निष्ठा है, नीतियां भी वैसी ही बनती हैं। इसीलिए आज हर हिंदुस्तानी अनुभव से कह रहा है – नीयत सही, तो नतीजे सही।

*7* जयपुर में सोनिया गांधी, प्रियंका और खड़गे के निशाने पर मोदी, न्याय पत्र लाॅन्च

*8* जयपुर में सोनिया बोलीं- मोदी खुद को महान मानते हैं, लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण कर रहे, डरा रहे; देश चंद लोगों की जागीर नहीं

*9* मोदी जी ने देश में अन्याय का अंधेरा फैला दिया है, हम न्याय की…’, जयपुर में प्रधानमंत्री पर सोनिया गांधी का हमला

*10* प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एक खोखले संसार में रह रहे हैं। बड़ी-बड़ी इवेंटबाजी दिखाई जाती है सिर्फ सच्चाई छुपाने के लिए। आज पूरे विपक्ष पर हमला हो रहा है। दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं। कहते हैं भ्रष्टाचार पर हमला हो रहा है और भ्रष्टारियों को अपनी पार्टियों में ले रहे है

*11* सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ी, सुनवाई से एक दिन पहले चिट्ठी सामने आई थी, इसमें कहा- जल्द ही बाहर मिलेंगे

*12* लोकसभा चुनाव 2024- कांग्रेस के 6 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी, MP के खंडवा से नरेंद्र पटेल, ग्वालियर से प्रवीण पाठक चुनाव लड़ेंगे

*13* छत्तीसगढ़ -बीजापुर में फिर नक्सल एनकाउंटर, फोर्स और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

*14* बंगाल में ईडी के बाद अब एनआईए टीम पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़, दो अधिकारियों को मामूली चोटें

*15* जम्मू-कश्मीर में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, दो दिन में तीसरी बार कांपी धरती

*16* बिहार-झारखंड- महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों में हीट वेव, राजस्थान-मध्य प्रदेश सहित 7 राज्यों में बारिश हो सकती है, पहाड़ पर बर्फबारी का अनुमान
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *