• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    सुबह की खबरें 16 जनवरी 2024 - The Live Media

    सुबह की खबरें 16 जनवरी 2024

    ===========
    सामाजिक धार्मिक राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए लगातार बने रहे हमारे न्यूज ऐप को डाउनलोड करें प्ले स्टोर से
    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aaaos.thelivemedia
    विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें
    ===========
    उमाकांत शर्मा
    9425101282

    *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

    *16- जनवरी- मंगलवार*

    👇
    *=============================*

    *1* प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज से: 18 को आसन पर विराजेंगे रामलला, 70 वर्ष से पूजित प्रतिमा भी रखी जाएगी

    *2* 18 जनवरी को ही गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे श्रीरामलला, 20 और 21 को दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, 23 से नए मंदिर में आम जनमानस के लिए खुलेंगे कपाट

    *3* PM मोदी और पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत, रणनीतिक साझेदारी में सकारात्मक विकासों पर हुई चर्चा

    *4* 9 साल में 24.8 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले, नीति आयोग की रिपोर्ट; UP में सबसे ज्यादा 5.94 करोड़ लोगों को फायदा, टॉप 4 में बिहार-मध्यप्रदेश भी

    *5* मनोज सिन्हा बोले: जम्मू-कश्मीर में गोलियों की आवाज नहीं, यहां सिर्फ प्रगति का शोर, आतंकवाद ले रहा आखिरी सांस

    *6* गोवा से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट 12 घंटे लेट, गुस्साए पैसेंजर्स एयरक्राफ्ट पार्किंग में बैठे, जमीन पर खाना खाया; एयरलाइंस ने माफी मांगी

    *7* श्रीराम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह से मिल रहा देश की अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज, 1 लाख करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान

    *8* पीएम संग्रहालय में नरेंद्र मोदी गैलरी की पहली आगंतुक बनीं राष्ट्रपति, आज से आम लोग भी कर सकेंगे दीदार

    *9* सरकार मानेगी या हम मर जाएंगे; जारांगे-पाटिल ने बताया अपना अंतिम संघर्ष, 26 जनवरी से मुंबई में भूख हड़ताल

    *10* सर्वे में महाविकास अघाड़ी को बढ़त से अलर्ट महाराष्ट्र BJP, नागपुर में जुटा आलाकमान; 6 घंटे चली चुनावी चर्चा

    *11* राजस्थान समेत तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत लेेने के बाद भाजपा ने संगठनात्मक फेरबदल किया है। इसके तहत प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर का तबादला तेलंगाना कर दिया गया है। वे अब वहां प्रदेश संगठन महामंत्री का दायित्व संभालेंगे

    *12* सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए MS Dhoni को मिला निमंत्रण

    *13* अगले तीन दिन हो सकते हैं सबसे ठंडे, ताजा बर्फबारी से बढ़ेगी मैदानी इलाकों में गलन
    ====================

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *