• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    शाम की खबरें 22 जनवरी - The Live Media

    शाम की खबरें 22 जनवरी

    *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

    👇🏻
    *=============================*

    *1* शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक का रहा। यानि प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त केवल 84 सेकंड का रहा। पूजा-विधि के जजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हुई

    *2* पीएम मोदी सोमवार को चार घंटे अयोध्या में रहे। पीएम सुबह 10:25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे और 10:55 बजे राम जन्मभूमि पर आगमन हुआ। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद सभा को संबोधित किया। 2:10 पर कुबेर टीला के दर्शन किया।

    *3* PM का भाषण राम-राम से शुरू, जय सियाराम पर खत्म, 35 मिनट बोले, कहा- कुछ तो कमी थी जो सदियों तक मंदिर न बन पाया

    *4* कुछ लोग कहते थे राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

    *5* तब 14 साल का था वनवास, पर इस युग में राम से वियोग 500 साल चला; प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी

    *6* पीएम निर्माण कर्मचारियों से मिलने पहुंचे और उन पर फूल बरसाए। लार्सन एंड टूब्रो और टाटा के कर्मचारी हैं जिन्होंने मंदिर का निर्माण किया है। साथ ही पीएम ने निर्माण कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अब गति और बढ़ानी होगी।

    *7* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज गांव-गांव में एक साथ कीर्तन, संकीर्तन हो रहे हैं। आज मंदिरों में उत्सव हो रहे हैं, स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं, पूरा देश आज दीपावली मना रहा है। आज शाम घर-घर राम ज्योति प्रज्वलित करने की तैयारी है।

    *8* कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी। रामलला के इस मंदिर का निर्माण भारतीय समाज के शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का प्रतीक है। ये निर्माण आग को नहीं, ऊर्जा को जन्म दे रहा है। ये मंदिर, मात्र एक देव मंदिर नहीं है। ये भारत की दृष्टि का, भारत के दर्शन का, भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है। ये राम के रूप में राष्ट्र चेतना का मंदिर है

    *9* रामलला के साथ भारत का गर्व लौटकर आया है’, मोहन भागवत बोले- पीएम मोदी तपस्वी हैं

    *10* 23 जनवरी से राम-मंदिर में पूजा का विधान, सुबह 3 बजे से पूजन-श्रृंगार की तैयारी होगी, रामलला 4 बजे जागेंगे; रोज 14 घंटे होंगे दर्शन

    *11* ‘विश्व को त्रासदी से राहत देने वाला एक नया भारत खड़ा होकर रहेगा, मंदिर उसका ही प्रतीक’, बोले मोहन भागवत

    *12* राम मंदिर अयोध्या: टूटे सारे रिकॉर्ड, बना इतिहास, पिछले 24 घंटे से गूगल ट्रेंड्स में सिर्फ राम ही राम

    *13* राहुल को मंदिर जाने से रोका, धरने पर बैठे, असम में यात्रा के दौरान बोले- आज सिर्फ एक व्यक्ति मंदिर जा सकता है क्या

    *=============================*

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *