• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    लाडली बहन योजना की दसवीं किस्त 10 तारीख की बजाय 1 मार्च को जमा होगी - The Live Media

    लाडली बहन योजना की दसवीं किस्त 10 तारीख की बजाय 1 मार्च को जमा होगी

    इस बार 1 मार्च को ही जमा हो जाएगी लाडली बहना योजना की 10वी किस्त

    – महिला एवम् बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने सीएम डॉ मोहन यादव से की थी चर्चा, इसके बाद लिया गया निर्णय

    – झाबुआ में भगोरिया तो प्रदेश में महाशिवरात्रि और होली का उत्सव धूमधाम से मनाएगी 1.29 करोड़ लाडली बहने

    – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले प्रदेश सरकार का बड़ा तोहफा

    झाबुआ। झाबुआ सहित प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के लिए अच्छी खबर है। इस बार 10 तारीख की बजाए उनके खाते में 10वी किस्त की राशि 1मार्च को ही जमा हो जाएगी। जिससे झाबुआ की बहने भगोरिया उत्सव तो प्रदेश के अन्य जिलों की बहनें महाशिवरात्रि और होली का उत्सव धूमधाम से मना सकेगी।इस संबंध में महिला एवम् बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने खास तौर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा की थी। जिसके बाद योजना की राशि 1 मार्च को जमा करने के आदेश जारी कर दिए गए।

    दरअसल 8 मार्च को अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस है। इसके अलावा इसी दिन महाशिवरात्रि भी आ रही है। वहीं 18 मार्च से आदिवासी अंचल का सबसे बड़ा उत्सव भगोरिया प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद होली का पर्व आएगा। ऐसे में महिला एवम् बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने तय किया कि क्यों न इस बार लाडली बहना योजना की राशि 1 तारीख को ही जमा करवा दी जाए। ताकि बहनें त्योहार के लिए पहले ही खरीदारी कर सके। जब इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया तो वे बेहद प्रसन्न हुए और तत्काल आदेश भी जारी करवा दिए।

    कितनी बहनों को मिलेगा लाभ-

    प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख 24 हजार 377 लाडली बहनों के खाते में योजना की 10वी किस्त के रूप में 1576 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा होगी।इसमें झाबुआ जिले की 1 लाख 95 हजार 915 बहनें भी शामिल है।

    हमारी सरकार सबका ध्यान रखती है-

    प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार हर वर्ग का पूरा ध्यान रखती है। हम चाहते थे कि इस बार सभी बहनें त्योहार अच्छे से मना सके, इसलिए लाडली बहना योजना की राशि 1 मार्च को उनके खाते में जमा करने का निर्णय लिया है।

    • *निर्मला भूरिया, महिला एवम् बाल विकास मंत्री, मप्र शासन*

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *