• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    काली देवी मैं यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश एवं सुरक्षा की दृष्टि से निर्देश दिए - The Live Media

    काली देवी मैं यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश एवं सुरक्षा की दृष्टि से निर्देश दिए

    • यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम नियम विरुद्ध वाहन चालको पर कार्यवाही”पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन मेंआज दिनांक 15.03.2024 को नवागत यातायात थाना प्रभारी पुलिस थाना झाबुआ एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा झाबुआ जिले के कालीदेवी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाट-बाजार में आने वाले ओव्हरलोडिंग वाहनो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गयी एवं समझाईश दी गयी। जिले में संचालित समस्त यात्री वाहन संचालको को यह हिदायत दी जाती है कि वे अपने वाहनों में ओव्हरलोडिंग ना करें, वाहन मोडीफाईड ना करें, कैरियर ना लगाये, तेज आवाज करने वाले डी.जे. वाहन के विरूद्ध कार्यवाही, वाहनों में किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थो का परिवहन, पेट्रोल-डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थो का परिवहन करने वाले वाहनो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।नवागत यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक जयराज सोलंकी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको को समझाईश दी गयी। दो पहिया वाहन पर हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाये, तीन सवारी ना चलें और तेज रफ्तार से वाहन ना चलाये। चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग करे। सवारी वाहन क्षमता से अधिक सवारी ना बिठायें। गलत/अमानक नंबर प्लेट को दुरस्त करवायें।कार्यवाही के दौरान झाबुआ आरटीओ श्रीमति रितिका मोहटा एवं यातायात पुलिस थाना के उपनिरीक्षक कुंवरसिंह रावत सहित यातायात स्टाफ उपस्थित था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *