• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    झाबुआ नगर पालिका प्रभारी सीएमओ ने 21 कर्मचारियों के प्रभार बदले - The Live Media

    झाबुआ नगर पालिका प्रभारी सीएमओ ने 21 कर्मचारियों के प्रभार बदले

    ===========
    सामाजिक धार्मिक राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए लगातार बने रहे हमारे न्यूज ऐप को डाउनलोड करें प्ले स्टोर से
    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aaaos.thelivemedia
    विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें
    ===========
    उमाकांत शर्मा
    9425101282

    नगर पालिका झाबुआ में 21 कर्मचारियों के प्रभार बदल दिए गए हैं l जिसको लेकर कुछ के मन में असमंजस है l जानकारी के अनुसार झाबुआ नगर पालिका में बढ़ते आर्थिक बोझ को घटाने की कोशिश में नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ ने परिषद से विचार विमर्श कर या परिषद के दबाव में 21 कर्मचारियों के प्रभार बदल दिए l जिसे लेकर नगर पालिका में चर्चा जोरों पर है lवहीं प्रभारी सीएमओ का कहना है कि यह बदलाव कार्य शैली में प्रगति लाने के लिए किए गए हैं जानकारी देते हुए बताया कि अयूब खान को जलकर वसूली का संपूर्ण प्रभार दिया गया है पंकज सोलंकी और राजेश बारिया ऑफिस कार्य और वसूली का कार्य शाखा प्रभारी के निर्देशन में करेंगे इसी के साथ टोनी मलिया, किशोर माली, सुनील थॉमस, दिलीप निनामा, नंदलाल निनामा, और मोनू बसोड यह सभी कर्मचारी वसूली कार्य मैं शाखा प्रभारी के निर्देशन में कार्य करेंगे l साथ ही राजस्व वसूली के लिए प्रभारी सीएमओ ने प्रभार बदलते हुए प्रेम सिंह वसुनिया को राजस्व का संपूर्ण प्रभार दिया है सहयोगी के रूप में रूपसिंह ,आशीष भाबर, भूर सिंह डामर, राहुल , रोहित मंडोड, मनसुख वास्केल साथ ही कुछ महिला कर्मचारियों को भी इसमें सम्मिलित किया गया है किरण वसूनिया , मीनाक्षी सोलंकी और भारती चौहान राजस्व प्रभारी के निर्देशन में कार्य करेंगे इसी के साथ मुकेश चौहान को राजस्व प्रभारी के निर्देशन में काम करने के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य भी सोपा गया है हालांकि कमलेश जायसवाल को वर्तमान कार्य के साथ विद्युत शाखा का भी प्रभाव दिया है बदले गए प्रभार का अनुमान है कि सभी अपने कार्य शैली में गति को बढ़ाते हुए नगर पालिका जो की आर्थिक संकट से दबी हुई नगर पालिका को उभारने मैं सहायक होंगे

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *