• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    दोपहर एवं शाम की ताजा खबर 25 जनवरी 2024 - The Live Media

    दोपहर एवं शाम की ताजा खबर 25 जनवरी 2024

    ===========

    सामाजिक धार्मिक राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए लगातार बने रहे हमारे न्यूज ऐप को डाउनलोड करें प्ले स्टोर से

    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aaaos.thelivemedia

    विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें

    ===========

    उमाकांत शर्मा

    9425101282

     

    *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

     

    👇🏻

    =====================

     

    *1* रामलला का जिक्र, कल्याण की याद; बुलंदशहर में PM ने और बुलंद कर दी रामलहर

     

    *2* पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्ति मिली है। आपका सपना ही मेरा संकल्प है।

     

    *3* पीएम मोदी ने बुलंदशहर में किया कल्याण सिंह का जिक्र, बोले- हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को प्रशस्त करना है

     

    *4* पीएम मोदी ने कहा कि “मैंने देखा कि कुछ मीडिया चैनल कह रहे थे कि मोदी आज (आगामी लोकसभा चुनाव के लिए) चुनावी बिगुल बजाने वाले हैं। मोदी विकास का बिगुल बजाते हैं।मोदी को चुनावी बिगुल बजाने की जरूरत नहीं है। जनता मोदी के लिए ऐसा करती है।

     

    *5* सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की थीम जारी

     

    *6* भाजपा ने कहा कि यह थीम ‘पीएम मोदी की गारंटी’ जनअभियान के अनुरुप है। पीएम मोदी के नवमतदाता सम्मेलन के दौरान इससे जुड़ा वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें करोड़ों लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को दर्शाया गया है।

     

    *7* ‘कांग्रेस की आत्मा मरी, सॉफ्ट नक्सल बनी पार्टी’… राहुल पर CM सरमा का पलटवार

     

    *8* आरजेडी से तल्खी, राहुल गांधी की यात्रा से दूरी और BJP की नरमी, क्या पलटी मारेंगे नीतीश कुमार?

     

    *9* कर्नाटक के पूर्व CM जगदीश शेट्टार फिर से BJP में शामिल, पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गए थे

     

    *10* शाहजहांपुर में भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से 12 श्रद्धालुओं की मौत, ऑटो से गंगा स्नान करने जा रहे थे सभी

     

    *11* हिंडनबर्ग रिपोर्ट का एक साल, अडाणी बोले- आरोप झूठे थे, कहा- अनुभव शेयर कर रहा; क्योंकि ऐसा किसी और के साथ भी हो सकता है

     

    *12* पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर भाभड़ा का निधन, सीएम ने जताया दुख

     

    *13* टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की पहली पारी पहले दिन ही 246 रन पर खत्म हो गई।इंग्लैंड के सामने भारत खेल रहा ‘बैजबॉल’, यशस्वी-रोहित ने तूफानी अंदाज में बनाए 81 रन 1 विकेट

     

    *14* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद

    ======================

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *