शाम की खबरें 28 जनवरी 2024

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 

👇🏻

*==============================*

 

 

*शेयर बाजार में बंपर खरीदारी; सेंसेक्स 1241 अंक चढ़ा, निफ्टी 21700 के पार,सब चल पड़े… RIL, Adani, Tata तक के शेयरों में तूफानी तेजी,*

 

*1* पीएम की 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा, मोदी ने कहा – जैसे मोबाइल को रोज चार्ज करना जरूरी, वैसे ही बॉडी को रीचार्ज करने के लिए खेलकूद जरूरी

 

*2* पीएम की 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा, मोदी बोले- हर चुनौती को चुनौती देता हूं; मैं कभी अकेला नहीं, 140 करोड़ देशवासी मेरे साथ

 

*3* मैं गारंटी देता हूं, 7 दिन में लागू होगा CAA, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का दावा; शाह ने दिसंबर में कहा था- इसे कोई नहीं रोक सकता

 

*4* बिहार में राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची, किशनगंज में बोले-देश में RSS-भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैलाई, कल पूर्णिया में जनसभा

 

*5* राहुल गांधी ने नीतीश पर एक शब्द नहीं कहा, किशनगंज में न्याय यात्रा के दौरान बिहार में सरकार पलटने पर चुप रहे, सिर्फ आरएसएस-भाजपा पर टारगेट

 

*6* ‘ज्ञानवापी का तहखाना खोला जाए, सील इलाके का हो वैज्ञानिक सर्वे’, सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष की याचिका :

 

*7* अरब सागर में नौसेना का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, INS सुमित्रा ने सोमाली समुद्री डाकुओं से मछुआरों को सुरक्षित बचाया

 

*8* कांग्रेस नेता प्रमोद आचार्य कर रहे हार की भविष्यवाणी, राहुल गांधी की यात्रा को बताया 2029 की तैयारी

 

*9* कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विचार पार्टी के ही नेताओं को हजम नहीं हो रहा है, महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यात्रा पर सवाल उठा दिए हैं,उनका कहना है कि एक और जहां दूसरी पार्टियां 2024 चुनाव की तैयारियां कर रही है, कांग्रेस पर्यटन कर रही है

 

*10* लालू यादव की हो सकती है गिरफ्तारी, ईडी ऑफिस में CRPF के 15 जवान पहुंचे; बाहर भी फोर्स बढ़ाई गई

 

*11* जमीन घोटाला, दिल्ली में हेमंत सोरेन के घर पहुंची ED, CM कहां गए, नहीं पता; रांची में CM हाउस और BJP ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाई गई

 

*12* बिहार में कैबिनेट की पहली बैठक में 4 एजेंडे पास, नीतीश कभी भी बुला सकते हैं सदन की कार्यवाही, आज बंट सकते हैं विभाग

 

*13* कर्नाटक में 108 फीट ऊंचा हनुमान ध्वज हटाने पर विवाद, BJP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया; CM बोले- मंदिर में ध्वज लगाएं, हम सपोर्ट करेंगे

 

*14* हनुमान जी के झंडे पर कर्नाटक में बवाल, धारा 144 लगी; भाजपा ने शुरू किया बड़ा आंदोलन

 

*15* अजित पवार गुट के विधायकों की अयोग्यता पर फैसले लेने की समय अवधि फिर बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

 

*16* भाजपा विरोधी ताकतों को नीतीश ने ही इकट्ठा किया…’, जदयू के पाला बदलने पर भड़की शिवसेना

 

*17* जैसे जगाती थीं मां कौशल्या… रामलला को वैसे ही जगाते हैं पुजारी; रोजाना संगीत सुनते हैं आराध्य

  1. *===================*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *