• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    शाम की ताजा खबरें 30 जनवरी 2024 - The Live Media

    शाम की ताजा खबरें 30 जनवरी 2024

    *शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें*

     

    👇🏻

    *=============================*

     

    *1* महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम ने श्रद्धांजलि दी, कांग्रेस बोली- गोडसे को मानने वालों को भारत को परिभाषित करने नहीं दे सकते

     

    *2* हेमंत सोरेन लापता, झारखंड राज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी-DGP को बुलाया, ED की तलाश का आज दूसरा दिन; JMM-कांग्रेस-RJD के विधायकों को रांची में रहने को कहा

     

    *3* झारखंड विधायक दल की बैठक में सीएम की पत्नी भी, 31 घंटे बाद रांची में सामने आए हेमंत सोरेन, बोले- मैं आपके दिल में था

     

    *4* हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना बनेंगी झारखंड की CM! विधायकों की बैठक में दिखने से अटकलें तेज

     

    *5* मिट्टी में मिला दिया झारखंड का सम्मान’, भाजपा ने सीएम सोरेन की ‘गुमशुदगी’ पर किया इनाम का एलान

     

    *6* दिल्ली में सोरेन के ठिकानों से 36 लाख कैश मिला, लग्जरी कार भी जब्त; ED का बड़ा दावा

     

    *7* माल्या-अडानी ​​​​​​​का कर्ज माफ हो रहा…किसानों का नहीं, बिहार के पूर्णिया में राहुल गांधी ने मुरेठा बांधकर किसानों से की बात, खटिया पर भी बैठे

     

    *8* नीतीश दबाव में यू टर्न ले लेते हैं, पूर्णिया में राहुल गांधी ने कहानी सुना बिहार सीएम पर कसा तंज, रैली से 4 संदिग्ध ड्रोन जब्त

     

    *9* कल बजट सत्र से पहले रद्द होगा सभी 146 सांसदों का निलंबन, सरकार का बड़ा फैसला

     

    *10* खरगे के बयान पर भड़के भाजपा सांसद, कहा- पंडित नेहरू बिना वोट पाए बने थे प्रधानमंत्री

     

    *11* हम एक बड़ी ताकत, मुश्किलों में हमें दूसरों की मदद करनी ही होगी’, विदेश मंत्री का बड़ा बयान

     

    *12* चंडीगड़ मेयर चुनाव में खेला, भाजपा की जीत; मिलकर भी हारे AAP और कांग्रेस, चंडीगढ़ -मेयर चुनाव में लहराया भगवा का परचम, पहले ही टेस्ट में औंधे मुंह गिरा INDIA गठबंधन

     

    *13* राघव चड्ढा ने कहा कि मेयर चुनाव में पहली बार 36 में से 8 वोट अवैध घोषित किए गए। कांग्रेस और आप गठबंधन को 20 वोट मिलने थे। हमें 12 वोट मिले और 8 वोट अवैध घोषित किए गए। भाजपा का एक भी वोट अवैध घोषित नहीं किया गया

     

    *14* हाईकोर्ट पहुंचे गठबंधन के उम्मीदवार,भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने तत्काल हाईकोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि यह चुनाव गलत है। उनके 8 वोट अमान्य करार दे दिए गए और इसका कोई कारण तक नहीं बताया गया

     

    *15* राजस्थान में स्कूल-कॉलेजों में हिजाब बैन करने की तैयारी, मंत्री किरोड़ी बोले- सभी स्कूलों-मदरसों में ड्रेस कोड लागू हो; दूसरे राज्यों से रिपोर्ट मांगी

     

    *16* केरल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में बड़ा फैसला, PFI से जुड़े 14 दोषियों को फांसी की सजा

     

    *17* बंगाल चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक, मरते हुए भी बचा ली 65 यात्रियों की जान, ड्राइवर ने ब्रेक लगाने से सभी यात्री रहे सुरक्षित

     

    *18* अमंगल साबित हुआ शेयर बाजार के लिए आज का सत्र, सेंसेक्स 800 अंक गिरकर हुआ बंद

     

    *19* पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान को 10 साल जेल, रैली में सीक्रेट लेटर दिखाने का मामला; तोशाखाना केस में 3 साल की सजा काट रहे

    *==================*

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *