सुबह की खबरें 9 फरवरी 2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 

*अमावस्या*

 

*09- फरवरी – शुक्रवार*

 

👇🏻

*=============================*

 

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल बोले- मोदी OBC पैदा नहीं हुए; PAK चुनाव, इमरान समर्थक 120 सीटों पर आगे; श्वेत पत्र में UPA सरकार की नाकामियां*

 

*1* हिंदी बेल्ट भगवामय, 543 में से 335 सीटों के साथ BJP+ बहुमत के पार… साउथ में INDIA ब्लॉक का दम :

 

*2* अभी हो जाएं लोकसभा चुनाव तो एनडीए की बनेगी सरकार? 10 सालों में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें, बीजेपी अकेले 304 कांग्रेस 71

 

*3* पांच कमजोर अर्थव्यवस्था से 5 शीर्ष अर्थव्यवस्था में शामिल होने का सफर, मोदी सरकार ने जारी किया श्वेत पत्र

 

*4* इकोनॉमी पर 59 पेज का श्वेत पत्र लोकसभा में पेश, यूपीए सरकार के 15 घोटाले गिनाए, 2027 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दावा

 

*5* 12343 करोड़ की लागत से रेलवे की 6 मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, पटरियों पर कंजेशन होगा कम

 

*6* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कैबिनेट के फैसले की सराहना, कहा- रेलवे का बुनियादी ढांचा होगा मजबूत

 

*7* ‘पीएम मोदी के लिए OBC का मतलब है ओनली बिजनेस क्लास’, प्रधानमंत्री की जाति को लेकर राहुल गांधी का फिर तंज

 

*8* ‘ईडी-सीबीआई रहते क्यों व्हाइट पेपर लाना पड़ा और वो भी चुनाव के पहले’, अधीर रंजन का केंद्र पर वार

 

*9* हल्द्वानी में बवाल के बाद कर्फ्यू, सीएम धामी का उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

 

*10* शिवसेना उद्धव गुट के नेता को गोली मार कर आरोपी ने खुद को भी किया शूट; दोनों की इलाज के दौरान मौत

 

*11* अभिषेक घोसालकर हत्याकांड पर आदित्य ठाकरे ने की शिंदे सरकार की आलोचना, संजय राउत ने मांगा इस्तीफा

 

*12* जरांगे की चेतावनी- 10 फरवरी से फिर अनशन करेंगे, नासिक में कहा- भुजबल बाधा डालते रहे तो मंडल आयोग को भी चुनौती देंगे

 

*13* सांसें रोक देने वाले सेमीफाइनल में पाकिस्तान पस्त… U19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

 

*14* वाराणसी : मौनी अमावस्या आज, तीन लाख श्रद्धालु पवित्र गंगा में लगाएंगे आस्था की डुबकी, शहर में रूट डायवर्जन

 

*15* पाकिस्तान चुनाव-120 सीटों पर इमरान समर्थक आगे, नतीजे जारी करने में देर कर रहा चुनाव आयोग; नवाज जेल से लड़ रही कैंडिडेट से पिछड़े

*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *