शाम की खबरें 9 फरवरी 2024

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 

👇🏻

*=============================*

 

*1* नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न, PM मोदी ले सोशल मीडिया पर जानकारी दी, जयंत चौधरी ने लिखा- दिल जीत लिया

 

*2* 10 साल में 10 , मनमोहन सिंह के मुकाबले पीएम मोदी ने तीन गुना ज्यादा दिए भारत रत्न

 

*3* चौधरी चरण सिंह के बारे में जानें: 1937 में पहली बार विधायक बने, कभी चुनाव नहीं हारे; किसानों के मसीहा भी कहलाए

 

*4* पीवी नरसिम्हा राव के बारे में जानें: देश को आर्थिक संकट से निकालने का श्रेय, 10 भाषाओं में कर सकते थे बातचीत

 

*5* एमएस स्वामीनाथन के बारे में जानें: पुलिस की नौकरी छोड़कर खेती-किसानी चुनी; कृषि क्रांति के जनक बनकर उभरे

 

*6* ‘हमने कोयले को हीरा बना दिया’, लोकसभा में UPA के खिलाफ श्वेत पत्र पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण

 

*7* लोकसभा में श्वेत पत्र पर बहस, वित्तमंत्री सीतारमण बोलीं- वो सत्यानाश करके गए, हमने सुधारा, आज मगरमच्छ के आंसू बहा रहे

 

*8* अब कसर ही क्या बची है; जयंत चौधरी ने भाजपा संग जाने का कर दिया ऐलान, सीटों पर बनी बात,

 

*9* हल्द्वानी में अवैध मदरसा गिराने पर हिंसा, 3 की मौत, DM बोलीं- हमला प्लानिंग से हुआ, छतों पर पत्थर जमा थे, पेट्रोल बम भी फेंके

 

*10* स्थिति का जायदा लेने हल्द्वानी पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, कहा- दंगाइयों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

 

*11* विष्णु सरकार का पहला बजट; CM साय ने कहा- संवरेगा छत्तीसगढ़ का आज और कल, क्योंकि यह है अमृतकाल का बजट

 

*12* संगम में 1 करोड़ श्रद्वालुओं की डुबकी, हेलिकॉप्टर से पुष्प-वर्षा, ड्रोन से निगरानी; काशी के सभी घाट फुल; अयोध्या में हनुमानगढ़ी के बाहर 2 KM लंबी लाइन

 

*13* शेयर बाजार हरे निशान में बंद, पर मार्केट वैल्यू 2.29 लाख करोड़ घटा, सरकारी कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट

*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *