सुबह की खबरें 13 फरवरी 2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 

*13- फरवरी- मंगलवार*

 

👇🏻

*=============================*

 

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, रोकने के लिए बैरिकेडिंग-कील लगाई गईं; नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में पास*

 

*1* खराब मौसम के कारण छोटा किया गया ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम, आज से दो दिवसीय यूएई दौरे पर प्रधानमंत्री

 

*2* MSP गारंटी पर अटकी बात, आज दिल्ली कूच करेंगे किसान; राजधानी में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम

 

*3* भारतीयों की सकुशल वापसी के पीछे PM और NSA डोभाल की सक्रियता, पूर्व नौसैनिक कमांडर की बहन ने कही यह बात

 

*4* प्रियंका को रायबरेली से चुनाव लड़ाने की तैयारी, सोनिया राजस्थान से राज्यसभा जा सकती हैं, खड़गे के घर कांग्रेस की बैठक में चर्चा

 

*5* चौधरी जयंत ने NDA में शामिल होने का किया एलान, पश्चिमी यूपी में बदलेंगे चुनावी समीकरण

 

*6* जयंत चौधरी ने NDA में जाने की पुष्टि की, बोले- विधायकों से बातचीत के बाद फैसला लिया, दादा को भारत रत्न मिलना हमारे लिए सम्मान

 

*7* राहुल ने बंगाल में मनरेगा श्रमिकों की परेशानियों पर पीएम को पत्र लिखा, धन जारी करने का किया आग्रह

 

*8* मनीष सिसोदिया को मिली तीन दिन की जमानत, भतीजी की शादी में शामिल होने जाना है लखनऊ

 

*9* जेडीयू MLA को पाला बदलने पर 10 करोड़ के ऑफर का आरोप; आरजेडी नेता पर केस दर्ज

 

*10* बीजेपी ने राजस्थान से गरासिया और मदन राठौड़ को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, साधे OBC-आदिवासी

 

*11* महाराष्ट्र का सियासी खेल: कांग्रेस के 12 विधायकों का ‘मोहभंग’; फडणवीस की बात से इस्तीफे की झड़ी लगने की अटकलें

 

*12* राम मंदिर: घट सकता है दर्शन करने का समय, चंपत राय बोले- पांच साल के बालक को 15-15 घंटे जगाना उचित नहीं,रामलला को विश्राम नहीं मिल रहा है। चंपत राय ने अयोध्या में उमड़ रही भीड़ पर कहा है कि रामलला को 15 घंटे जगाना उचित नहीं है। पांच साल के बालक को आराम भी मिलना चाहिए।

 

*13* जनवरी में रिटेल महंगाई घटकर 5.1% पर आई, इसका कारण खाने-पीने के सामान की घटी कीमतें, दिसंबर में 5.69% रही थी

 

*14* पाकिस्तान-शरीफ और जरदारी खेमे के बीच सरकार गठन पर बात; तीन और दो साल कार्यकाल वाले ‘टू PM के फॉर्मूले’ पर मंथन

*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *