शाम की खबरें 15 फरवरी 2024

 

 

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*============================*

*1* सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना पर लगाई रोक, बताया असंवैधानिक, सर्वसम्मति से सुनाया फैसला

*2* सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाई, 13 मार्च को पता चलेगा किस पार्टी को किसने, कितना चंदा दिया

*3* BJP को 2022-23 में 720 करोड़ का डोनेशन, 4 नेशनल पार्टियों को मिले चंदे का 5 गुना; 850 करोड़ में कांग्रेस को सिर्फ 80 करोड़ मिले

*4* विपक्षी गठबंधन में एक और बड़ी टूट, नेशनल कांफ्रेंस अपने दम पर लड़ेगी चुनाव, फारूक अब्दुल्ला ने किया एलान

*5* चीन और मालदीव को मुंहतोड़ जवाब, लक्षद्वीप के अगाती और मिनिकॉय द्वीप पर नौसैनिक अड्डे बनाएगा भारत

*6* थोड़ी देर में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच होगी बातचीत, चंडीगढ़ में होगी बैठक

*7* कल हरियाणा में टोल फ्री करेगी भारतीय किसान यूनियन, हरियाणा सीएम का बयान-ये तरीका ठीक नहीं

*8* राज्यसभा नॉमिनेशन के बाद सोनिया की रायबरेली को चिट्ठी, अब सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा पर प्राण आपके पास, परिवार को संभालिएगा

*9* भाजपा ने 7 मंत्रियों को दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा, नड्डा ने गुजरात, मिलिंद देवड़ा-प्रफुल्ल पटेल ने महाराष्ट्र, मनोज झा ने बिहार से पर्चा भरा

*10* बेहमई कांड में 43 साल बाद आया फैसला, जीवित बचे दोषी को उम्रकैद; फूलनदेवी ने 26 लोगों को लाइन से खड़ाकर मारी थी गोली

*11* पूर्व सीएम हेमंत सोरेन होटवार जेल भेजे गए, 13 दिनों तक ED ने की पूछताछ; जमीन घोटाले में 31 जनवरी को गिरफ्तार हुए थे

*12* रामलला के दरबार में नतमस्तक हुई गोवा कैबिनेट, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत 51 सदस्य रहे मौजूद

*13* लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 228 अंक चढ़ा, निफ्टी 21900 के पार

*14* भारत का स्कोर 300 के पार, सरफराज अर्धशतक और जडेजा शतक के करीब, रोहित ने 131 रन बनाए,सरफराज का मैदान पर वनडे का खेल
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *