सुबह की खबरें 18 फरवरी 2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 

*18- फरवरी – रविवार*

 

👇🏻

*=============================*

 

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कमलनाथ के भाजपा जॉइन करने की अटकलें; ISRO का सबसे हाईटेक वेदर सैटेलाइट लॉन्च; किसानों की चौथे दौर की सरकार के साथ बैठक आज*

 

*1* भाजपा अधिवेशन में मोदी है तो मुमकिन है के नारे, PM ने खड़े होकर सबका अभिवादन किया, नड्डा बोले- राजस्थान-छत्तीसगढ़ जीता, बंगाल भी जीतेंगे

 

*2* नरेंद्र मोदी ने साफ संदेश दिया कि भाजपा के लिए इस लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य सिर्फ आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि होगी। दरअसल भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में कहा था कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान नहीं चलेंगे

 

*3* भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में कहा था कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान नहीं चलेंगे। मुखर्जी ने यह नारा जम्मू-कश्मीर में दिया गया था। भाजपा अब 370 सीटों के टारगेट के जरिए यह संदेश भी दे रही है कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है।

 

*4* आज राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन, चुनावी बिगुल फूंकेंगे पीएम मोदी; कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

 

*5* गुवाहाटी में 19 फरवरी से शुरुआत, 20 खेलों में 4500 एथलीट; PM मोदी करेंगे संबोधित

 

*6* हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च, पंजाब में भाजपा नेताओं के घर का घेराव; सरकार-किसान वार्ता आज फिर

 

*7* “राकेश टिकैत का बड़ा एलान, 21 फरवरी को ट्रैक्टर रैली , कहा केंद्र सरकार निरकुंश हो चुकी है।”

 

*8* राहुल गांधी का काफिला निकलते ही गंगाजल से धोई गई सड़क, वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विरोध

 

*9* ISRO का INSAT-3DS सैटेलाइट लॉन्च, 19.13 मिनट में पृथ्वी से 37000 km की ऊंचाई पर पहुंचा; 10 साल मौसम की सटीक जानकारी देगा

 

*10* चार साल बाद मध्य प्रदेश में फिर महा पलटी की पटकथा तैयार? सिंधिया के बाद कमल के हो सकते हैं ‘नाथ

 

*11* कभी इंदिरा ने कहा था कमलनाथ को तीसरा बेटा, कांग्रेस लिए हमेशा बने संकटमोचक;

 

*12* कब होंगे लोकसभा चुनाव 2024? सवाल पर चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार बोले- ‘हम तैयार हैं’

 

*13* बारामती में सुप्रिया के खिलाफ अजित पवार की पत्नी, लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं, शरद पवार बोले- लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक

 

*14* तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, मौत की नींद सो गईं 9 जिंदगियां; आसपास के 4 मकान भी तबाह

 

*15* चूरू, झुंझुनूं और सीकर के लिए हरियाणा से पानी लाएंगे, दिल्ली में बोले CM भजनलाल

 

*16* आंध्र प्रदेश में TDP की NDA में वापसी तय, चंद्रबाबू की पार्टी भाजपा को लोकसभा की छह और विधानसभा की 20 सीटें देने को तैयार

 

*17* राजकोट टेस्ट में भारत 322 रन से आगे, तीसरे दिन का खेल खत्म, स्कोर 196/2; यशस्वी का शतक, शुभमन फिफ्टी लगाकर नॉटआउट,

*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *