शाम की खबरें 20 फरवरी 2024

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*==============================*

*1* मोदी ने जम्मू में AIIMS-IIM का उद्घाटन किया, बोले- पहले जम्मू-कश्मीर से आतंक-अलगाव की खबरें आती थीं, अब विकास हो रहा

*2* पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर परिवारवाद का शिकार हुआ। अब प्रदेश परिवाद के चंगुल से बाहर निकल रहा है। कहा, जम्मू-कश्मीर को दशकों तक वंशवादी राजनीति का दंश झेलना पड़ा। उन्हें केवल अपने परिवारों की चिंता रही। जनता के हितों, जनता के परिवारों की नहीं…मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस वंशवादी राजनीति से आजादी मिल रही है

*3* पीएम मोदी ने कहा कि आज श्रीनगर से संगलदान और संगलदान से बारामुला के लिए ट्रेन चली है। वो दिन दूर नहीं जब देशवासी ट्रेन में बैठकर कश्मीर पहुंचेगे। आज कश्मीर को पहली इल्ट्रिक ट्रेन मिली है। अब जम्मू कश्मीर को दो वंदे भारत ट्रेन की सुविधा दी गई है।

*4* शाह ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की, उदयपुर पहुंचे गृह मंत्री; एक दिन में 9 लोकसभा सीटों को कर रहे कवर

*5* मानहानि मामले में राहुल को सुल्तानपुर कोर्ट से जमानत, 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान अमित शाह के खिलाफ दिया था बयान, केस दर्ज हुआ था

*6* चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन, मसीह के खराब किए बैलट काउंट होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सभी बैलट गिनें, उनके आधार पर मेयर चुना जाए

*7* पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने भी मान लिया कि उन्होंने आठ बैलेट पेपरों पर निशान लगाए हैं, जिससे माना जा रहा है कि अब दोबारा चुनाव नहीं होंगे। आठ बैलेट पेपर के निशानों को नजरअंदाज कर वोटों की गिनती हो सकती है। ऐसा हुआ तो आप-कांग्रेस गठबंधन का मेयर बन सकता है

*8* महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला, विधानसभा से शिक्षा और नौकरियों में 10% कोटा देने का बिल पास

*9* किसान बोले- केंद्र MSP कानून के लिए संसद सत्र बुलाए, 5 फसलों पर MSP का प्रस्ताव ठुकराया; कल दिल्ली कूच करने का ऐलान

*10* संदेशखाली पर ममता सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, लोगों को चुप कराने से काम नहीं चलेगा; शाहजहां समस्या की जड़, पकड़ा क्यों नहीं

*11* स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता और एमएलसी पद से दिया इस्तीफा, बोले- अपनी पार्टी के लिए काम करूंगा

*12* UP में 3 सीटों पर I.N.D.I.A. का पेंच फंसा, कांग्रेस का अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद सीट पर दावा; सपा ने इन्हें छोड़कर 17 सीटें ऑफर कीं

*13* विद्या सागर जी का अस्थि कलश जमीन में दबाया जाएगा, उसी जगह बनेगी आचार्य की समाधि; उत्तराधिकारी समय सागर पदयात्रा कर 22 को चंद्रगिरि पहुंचेंगे

*14* शेयर बाजार में निरंतर तेजी का रुख कायम, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद, निफ्टी ने बनाया हाई
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *