• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    सुबह की खबरें 23 फरवरी 2024 - The Live Media

    सुबह की खबरें 23 फरवरी 2024

    *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

    *23- फरवरी – शुक्रवार*

    👇🏻
    *============================*

    *मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: आंदोलनकारी किसानों का आज ब्लैक डे; मैतेई को ST का दर्जा देने वाला निर्देश वापस; 22 मार्च से IPL, शमी नहीं खेलेंगे*

    *1* पीएम मोदी ने नवसारी में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया: कहा- देश के गरीबों को भरोसा हुआ, मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी की गारंटी

    *2* पीएम मोदी का वाराणसी में 1 घंटे में 25KM का रोड-शो, बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे, फुलवरिया फ्लाईओवर पर उतरे…काम देखा; कार्यकर्ताओं ने की फूलों की बारिश

    *3* 43वीं बार काशी पहुंचे पीएम मोदी, 27 किमी तक रोड शो जैसा माहौल, जनता ने फूल बरसाये,काशी और प्रदेश की जनता को 13,202 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे

    *4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता साबित हुए हैं। अमेरिकी एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट की 2024 की पहली तिमाही के लिए वर्ल्ड लीडर अप्रूवल रेटिंग रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 78 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट हैं और नरेंद्र मोदी को अपने नेता के तौर पर स्वीकृति देते हैं

    *5* आटोमेटिक रूट से सौ प्रतिशत FDI को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी, अंतरिक्ष सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत नीति के तहत फैसला

    *6* लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का कैंपेन एंथम रिलीज, 24 भाषाओं में जारी किया गया ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

    *7* किसान आंदोलन: SKM का अहम फैसला; 26 फरवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत

    *8* ‘हरियाणा CM पर हत्या का केस चले’; किसान की मौत से भड़का SKM, देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

    *9* मणिपुर: मैतेई समुदाय को ST सूची में शामिल करने पर विचार करने वाला पैरा हटा, हाईकोर्ट ने फैसले में किया संशोधन

    *10* राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट को चुनाव आयोग ने नया चुनाव निशान दे दिया है। शरद गुट को ‘तुरुही बजाता हुआ व्यक्ति’ चुनाव निशान आवंटित किया गया है

    *11* कर्नाटक में मंदिरों पर टैक्स लगाने वाला बिल पास, विरोध में उतरे संत; कांग्रेस बोली- प्रावधान 22 साल पुराना, केवल स्लैब बदला

    *12* रेपो रेट पर जल्दबाजी में लिया गया फैसला महंगाई कम करने में मिली सफलता को करेगा कमजोर’, बोले आरबीआई गवर्नर दास

    *13* श्री लंका विदेश मंत्री बोले- भारत को बड़े भाई के रूप में देखते हैं, संकट में मदद के लिए पीएम मोदी का आभार

    *14* आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी, चेन्नई और आरसीबी के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला
    *==============================*

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *