सुबह की खबरें 24 फरवरी 2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 

*24- फरवरी – शनिवार*

 

👇🏻

*=============================*

 

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: किसानों का दिल्ली कूच 29 फरवरी तक टला; PM मोदी बोले- कांग्रेस के युवराज यूपी के बच्चों को नशेड़ी बता रहे, रांची टेस्ट में इंग्लैंड 302/7 विकेट*

 

*1* पीएम मोदी सहकारी क्षेत्र के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे, दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी अनाज भंडारण योजना का उद्घाटन होगा

 

*2* किसानों का ‘दिल्ली चलो मार्च’ 29 फरवरी तक टला, संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा ऐलान

 

*3* मंत्रियों को करना होगा अगले पांच साल का रोडमैप तैयार, पीएम मोदी ने मांगी सौ दिन की कार्ययोजना

 

*4* मोदी मंत्रिपरिषद की बैठक लोकसभा अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले तीन मार्च को होगी। इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के अतिरिक्त स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और राज्यमंत्री हिस्सा लेंगे

 

*5* साथी दल लगे भागने तो कांग्रेस को आए होश ठिकाने, G-23 के नेता बने संकटमोचक; ताबड़तोड़ करवा रहे सीटों पर डील

 

*6* ‘किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार गंभीरता से काम कर रही’, वित्त मंत्री बोलीं- बातचीत जारी

 

*7* लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, 13 मार्च के बाद हो सकती है घोषणा

 

*8* कर्नाटक: विधान परिषद में खारिज हुआ मंदिरों पर टैक्स लगाने वाला विधेयक

 

*9* राहुल गांधी, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के खिलाफ समन, 40 फीसदी कमीशन बयान पर ऐक्शन

 

*10* बंगाल में कांग्रेस से NO DEAL! ममता की पार्टी बोली- सभी 42 सीटों पर लड़ रहे चुनाव

 

*11* रुठे कमलनाथ मान गए, राहुल गांधी को बताया अपना नेता, न्याय यात्रा पर लोगों और कार्यकर्ताओं से राज्य में शामिल होने को कहा

 

*12* असम सरकार ने निरस्त किया मुस्लिम विवाह और तलाक कानून, UCC की ओर राज्य का पहला कदम!

 

*13* विधान परिषद चुनाव: यूपी में टूट जाएगी तीन दशक का रिकॉर्ड, शून्य हो जाएगी मायावती की पार्टी, नामांकन की भी जरूरत नहीं!

 

*14* क्रिकेट स्कोर: रांची टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, रूट-रॉबिन्सन डटे, इंग्लैंड का स्कोर 302/7

*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *