सुबह की खबरें 27 फरवरी 2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 

*27- फरवरी – मंगलवार*

 

👇

*=============================*

 

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: गायक पंकज उधास का निधन; इनेलो नेता राठी की हत्या की CBI जांच होगी; भारत ने इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीती*

 

*1* 21वीं सदी के भारत ने छोटा सोचना छोड़ दिया, दुनिया भी साथ चलने में देख रही फायदा- बोले पीएम नरेंद्र मोदी

 

*2* ‘जून से शुरू होगा मेरा तीसरा कार्यकाल’, युवाओं से बोले पीएम मोदी – आपके सपने और मेरा संकल्प विकसित भारत की गारंटी

 

*3* पीएम मोदी का केरल-तमिलनाडु दौरा आज, 1800 करोड़ के स्पेस प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग करेंगे; गगनयान की प्रोग्रेस देखेंगे

 

*4* आज किसान सम्मान निधि के 21 हजार करोड़ जारी करेंगे प्रधानमंत्री; केरल-तमिलनाडु-महाराष्ट्र दौरा भी होगा

 

*5* लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, सत्ता में आने पर अग्निपथ योजना हटाने का एलान

 

*6* आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बढ़ रहा रेलवे, स्टैंडर्ड गेज वाली वंदे भारत ट्रेनों का निर्यात करेगा.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

 

*7* मतदाता जागरूकता के लिए बैंकों-डाकघरों की मदद लेगा आयोग, समझौते पर हुए हस्ताक्षर

 

*8* लद्दाख विवाद पर जयशंकर बोले- चीन ने समझौतों का उल्लंघन किया; वैश्विक संस्थाओं में सुधार का आह्वान

 

*9* ‘अगर आप नहीं कर सकते, तो हम करेंगे…’ महिला तटरक्षकों की स्थायी नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दी चेतावनी

 

*10* गगनयान मिशन के लिए भारत ने चुने अंतरिक्ष यात्री, पहले एस्ट्रोनॉट्स बनकर 4 इतिहास रचने को तैयार

 

*11* किसान आंदोलन-15वां दिन, दिल्ली कूच पर मीटिंग करेंगे संगठन, हरियाणा में रोड खोल रही पुलिस; पंधेर बोले- केंद्र के कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग प्रस्ताव से वार्ता टूटी

 

*12* केरल में भी I.N.D.I.A ब्लॉक में फूट, CPI ने 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए; वायनाड से राहुल, तिरुवनंतपुरम से थरूर के खिलाफ कैंडिडेट उतारे

 

*13* पंकज उधास का अंतिम संस्कार आज, कल 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पैंक्रियाज कैंसर से जूझ रहे थे

*14* Paytm Payment बैंक से विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा, RBI ने हाल ही में बैंकिंग सेवा पर लगाई थी रोक

*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *