• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    शाम की खबर 7 मार्च 2024 - The Live Media

    शाम की खबर 7 मार्च 2024

    *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

     

    👇

    *==============================*

     

    *1* मोदी बोले- ये नया जम्मू-कश्मीर, इसका इंतजार दशकों से था, आज ये खुलकर सांस ले रहा; विपक्ष ने 370 के नाम पर देश को गुमराह किया

     

    *2* पीएम ने कहा कि रमजान का महीना कुछ दिनों में शुरू हो रहा है, सभी लोगों को अमन और इबादत के पर्व की अग्रिम बधाई, उन्होंने शंकराचार्य का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनकी धरती है,कल महाशिवरात्रि भी है, सभी लोगों को इसकी बधाई

     

    *3* जम्मू-कश्मीर एक क्षेत्र भर नहीं है, बल्कि देश का मस्तक है,देश का मस्तक ऊंचा होना चाहिए, इसलिए यहां का विकास जरूरी है

     

    *4* MP से आज गुजरात पहुंचेगी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, अगले चार दिनों में 400 किमी से अधिक की दूरी तय करेंगे राहुल गांधी

     

    *5* राहुल गांधी बोले- 30 लाख युवाओं को नौकरी देंगे, सरकार आने पर ग्रेजुएट को हर साल एक लाख मिलेंगे; पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाएंगे

     

    *6* ADR की SBI के खिलाफ अवमानना याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी 6 मार्च तक देने को कहा था, बैंक ने समय मांगा

     

    *7* ‘न बताउंगा और न ही दिखाउंगा’, चुनावी बॉन्ड मुद्दे पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर निशाना

     

    *8* हाईकोर्ट की किसान नेताओं को फटकार, कहा- बच्चों की आड़ में हथियार समेत प्रदर्शन बहुत शर्मनाक; क्या किसान जंग चाहते हैं?

     

    *9* बंगाल: पुलिस ने भाजपा नेत्रियों को संदेशखाली जाने रोका; लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल समेत कई हिरासत में

     

    *10* बंगलूरू में गहराया जल संकट, कोचिंग क्लास और स्कूल बंद; बच्चों से कहा- आप ऑनलाइन क्लास लें

     

    *11* बंगलूरू में बिगड़ते हालात का इस बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि कुमारकृपा रोड पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यालय के अंदर पानी के टैंकर देखे गए

     

    *12* पांचवां टेस्ट कुलदीप-अश्विन का कहर, इंग्लैंड 218 पर ढेर; इंडिया की बैटिंग शुरू

     

    *13* रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, निफ्टी ने छू लिया 22,500 का नया शिखर, हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बढ़त

    1. *=============================*

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *