सुबह की खबरें 9 मार्च 2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*09- मार्च – शनिवार*

👇🏻
*============================*

*1* PM मोदी 2 दिवसीय दौरे पर नार्थ-ईस्ट पहुंचे, असम के काजीरंगा में रोड शो किया, आज अरुणाचल में 825 करोड़ की टनल का उद्घाटन करेंगे

*2* आज काशी में सबसे बड़ा रोड शो करेंगे पीएम मोदी, 28 KM तक होगी पुष्पवर्षा

*3* कांग्रेस की पहली लिस्ट, इसमें 39 नाम, 4 महिलाएं, केरल से सबसे ज्यादा 16 कैंडिडेट, राहुल वायनाड से लड़ेंगे

*4* जयशंकर बोले- आजादी के बाद हम पर हमले हुए, तब दुनिया के उसूल कहां थे; रूस-यूक्रेन जंग में भारत के स्टैंड पर जवाब दिया

*5* कांग्रेस के बैंक खातों पर IT का एक्शन नहीं रुकेगा, अपीलेट ट्रिब्यूनल ने कार्रवाई पर रोक की मांग वाली याचिका खारिज की; HC जाएगी कांग्रेस

*6* मेनका-वरुण की जगह नए चेहरे की तलाश, संघमित्रा, बृजभूषण और वीके सिंह के टिकट पर भी संकट, भाजपा की दूसरी लिस्ट से कटेंगे कई नाम

*7* ओडिशा में गठबंधन पर लगा ग्रहण, 2 सीटों पर भाजपा और नवीन पटनायक के बीच ठनी

*8* मोदी पर निजी हमला कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा विपक्ष: उमर अब्दुल्ला

*9* जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव संभव, गृह मंत्रालय और निर्वाचन आयोग की बैठक में चर्चा

*10* राजस्थान अब सरकारी स्कूलों में मिलेगा गाय का दूध, पाउडर के दूध से छुटकारा;

*11* दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत पहली पारी में 473/8, अब तक 255 रन की हुई बढ़त
*============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *