• द लाइव मीडिया को आवश्यकता है मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला ब्यूरो एवं संवाददाता की संपर्क करें चिराग उपाध्याय 8085 9030 49
    सुबह की खबरें 12 मार्च 2024 - The Live Media

    सुबह की खबरें 12 मार्च 2024

     

    *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

     

    *12- मार्च – मंगलवार*

     

    सनातनी की यही पहचान माथे पर तिलक

    मुख से निकले – जय श्री राम, जय श्री कृष्णा

     

    👇🏻

    *=============================*

     

    *1* *मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू; SC बोला- SBI 12 मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा दे; सोना 65,500 के पार*

     

    *1* पीएम मोदी आज 85 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाओं का करेंगे अनावरण, 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी दिखाएंगे हरी झंडी

     

    *2* प्रधानमंत्री मोदी ने अग्नि-5 के परीक्षण को लेकर वैज्ञानिकों को दी बधाई

     

    *3* 5000KM रेंज वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, पूरा चीन और आधा यूरोप जद में; एक साथ कई टारगेट पर निशाना लगा सकती है

     

    *4* हरियाणा में PM बोले- देश बदला, कांग्रेस का चश्मा नहीं, विकास से घमंडिया गठबंधन की नींद हराम; द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 112 प्रोजेक्टों का उद्घाटन

     

    *5* लागू हो गया CAA, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान; केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

     

    *6* राहुल की न्याय यात्रा महाराष्ट्र के नंदुरबार पहुंचेगी, 14 साल बाद गांधी परिवार का दौरा, 47 साल तक कांग्रेस का गढ़ रहा; आधार कार्ड यहीं से लॉन्च हुआ था

     

    *7* SBI आज इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा देगा, सुप्रीम कोर्ट ने कल फटकार लगाई थी, चुनाव आयोग शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर डिटेल पब्लिश करेगा

     

    *8* ‘भारत ने छोड़ी इतिहास से जुड़ी झिझक’, जयशंकर बोले- मोदी-पुतिन की दोस्ती ने सुलझाईं कई मुश्किलें

     

    *9* एक्स पर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी को रमजान की शुभकामनाएं। यह पवित्र महीना सभी के जीवन में खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।

     

    *10* दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए अब 14 मार्च को होगी चयन समिति की बैठक, कानून मंत्रालय ने भेजा पत्र

     

    *11* आंध्र में BJP-TDP के बीच सीट शेयरिंग फाइनल, भाजपा को 6 लोकसभा सीटें मिलीं; नायडू की पार्टी राज्य की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

     

    *12* चुनावी बॉन्ड से ध्यान हटाने के लिए सीएए लागू किया गया, शरद पवार ने की केंद्र के फैसले की निंदा

     

    *13* कर्नाटक जल संकट- 240 में से 223 तहसील सूखा ग्रस्त, शिवकुमार बोले- अब किसी कीमत पर तमिलनाडु को कावेरी का पानी नहीं देंगे

     

    *14* गाजीपुर-50 बारातियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, 5 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल; बिजली मंत्री ने 3 अधिकारियों को सस्पेंड किया, 1 की सेवा समाप्त

    🌹🌹🌹🌹

    *=============================*

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *