महापुरुषों की प्रतिमाएं हमें प्रेरणा देने के लिए होती है

*👉😊समाज का काम कुछ समय के लिए नहीं पूरे जीवन के लिए करना होता है। कभी काम की स्पीड ज्यादा या कम हो सकती है। लेकिन प्रतिदिन करना होता है। तब समाज और राष्ट्र खड़ा होता है।*

*😊👉 संगठन के कार्यकर्ता ध्यान दें कभी ऐसा कहने मौका ना आए जीवन में कि आप कहे कि हमने बहुत काम किया।*
*👉जन्मदिन, शादी विवाह और मानता मौसर तक सीमित ना रहे। अपने आप को अपने परिवार, अपना मोहल्ला और अपनी गली तक सीमित ना रखें। कुछ बड़ा करने का सोचे।*

*हम संगठन, समाज, धर्म व देश के लिए प्रतिदिन, प्रति समय, प्रति दिनांक और प्रति वार को तैयार हू

पिपलिया मंडी के पं भावेश तिवारी ने तबला वादन में सहभागिता कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड नाम दर्ज कराया।

पिपलिया मंडी के पं भावेश तिवारी ने तबला वादन में सहभागिता कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड नाम दर्ज कराया।

ग्वालियर में 99 वें तानसेन संगीत समारोह में संस्कृति विभाग निर्देशित ताल दरबार कार्यक्रम के अंतर्गत 1500 तबला वादकों द्वारा एक साथ तबला वादन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया गया।
जिसमें मंदसौर के लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय के तबला व्याख्याता श्री निशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अंचल के तबला वादन द्वारा सहभागिता की गई।पिपलिया मंडी निवासी पं भावेश पिता श्री कांतिलाल तिवारी द्वारा इस विश्वकीर्तिमान में भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। भावेश तिवारी ने अपने गुरु व फर्रुखाबाद घराने के स्व.पं.शंकरघोष जी के शिष्य श्री निशांत जी शर्मा से गुरुशिष्य परंपरा के अंतर्गत विधिवत तबला शिक्षा प्राप्त कर रहे है।
कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव,ज्योतिरादित्य सिंधिया,नरेंद्रसिंह तोमर,राजमानसिंहतोमर संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति पं साहित्यकुमार नाहर एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख अदितिकुमार त्रिपाठी अतिथिरूप उपस्थित रहें।