सुबह की खबरें 23 मार्च 2024

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*23- मार्च – शनिवार*

👇🏻
*=============================*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड; CSK ने RCB को हराया; मॉस्को में आतंकी हमला; मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान*

*1* ‘दोनों देशों के युवाओं की आकांक्षाएं और लक्ष्य एक जैसे’, भूटान में पीएम मोदी का संबोधन

*2* पीएम मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के युवाओं की आकांक्षाएं और लक्ष्य एक जैसे है। भारत ने 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है, जबकि भूटान ने 2034 तक उच्च आय वाला देश बनने का लक्ष्य रखा है। भूटान के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत हर कदम पर आपके साथ खड़ा है।

*3* शराब नीति केस में केजरीवाल 28 मार्च तक रिमांड पर, ED ने कोर्ट में कहा- लेन-देन का पता लगाना है; गुरुवार को हुई थी गिरफ्तारी

*4* पति की गिरफ्तारी पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सत्ता के अहंकार में मोदी ने कराया गिरफ्तार

*5* ISRO के रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल की सफल लैंडिंग, 4.5 KM की ऊंचाई से पुष्पक रिलीज किया गया; अब रॉकेट लॉन्चिंग सस्ती होगी

*6* ओडिशा में CM पटनायक संग नहीं बनी बात, अब अकेले लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी BJP

*7* मेघालय, मणिपुर, नगालैंड में बीजेपी नहीं उतारेगी अपने उम्मीदवार, लोकसभा चुनाव 2024 में रीजनल पार्टियों को देगी समर्थन; 19 अप्रैल को इन राज्यों में वोटिंग

*8* राजस्थान सीकर से अमराराम होंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार, कांग्रेस ने लेफ्ट के लिए छोड़ी है यह सीट, हनुमान बेनीवाल के साथ नागौर सीट को लेकर चल रही वार्ता

*9* चापलूसों से घिरे रहे अशोक गहलोत, पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा का निशाना; हार की वजह भी बताई

*10* गहलोत बोले- मोदी-शाह के इशारे पर सीज हुए खाते, डोटासरा ने कहा- केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन किया, इसलिए रातों-रात जेल में डाला

*11* ‘मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी’, पंकजा मुंडे ने कहा- लोगों के लिए करना चाहती हूं काम

*12* केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा के चुनावों के साथ ही हिमाचल में 6 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव करने का एलान कर दिया है। एक जून को हिमाचल में लोकसभा के चुनाव के साथ इन 6 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होने हैं। प्रदेश में 6 विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद खाली हुए हैं

*13* ईश्वरप्पा की बगावत, सदानंद गौड़ा भी नाराज; कर्नाटक में नेताओं की नाराजगी से बढ़ी भाजपा की मुश्किलें

*14* सरकारी कामकाज से जुड़े आरबीआई के दफ्तर शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे, करदाताओं की सुविधा के लिए फैसला

*15* सरकारी कामकाज से जुड़े भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्यालय और एजेंसी बैंकों की सभी नामित शाखाएं करदाताओं की सुविधा के लिए शनिवार (30 मार्च) और रविवार (31 मार्च) को सामान्य कामकाजी घंटों के दौरान अपने काउंटर खुले रखेंगे

*16* मॉस्को में बड़ा आतंकी हमला, कॉन्सर्ट हॉल में घुसकर भीड़ पर की अंधाधुंध फायरिंग; 40 की मौत

*17* CSK ने 6 विकेट से जीता IPL-17 का पहला मैच, RCB कोहली-ग्रीन की स्लो-बैटिंग से हारी, मुस्तफिजुर ने झटके टॉप-3 विकेट; रचिन की विस्फोटक शुरुआत

*18* आज होगी ऋषभ पंत की वापसी, IPL में आज पहला मैच PBKS vs DC, दोनों टीमों का जीत-हार का रिकॉर्ड बराबर

*19* सावधान! होली पर 40 डिग्री के पार हो सकता है तापमान, नौ राज्यों में सबसे अधिक खतरा, फागुन महीने में होली पड़ती है,तो आमतौर पर गर्मी नहीं होती है,वसंत ऋतु का यह ऐसा समय होता है जब सर्दी खत्म हो रही होती हैं,और गर्मी की महज शुरुआत हो रही होती हैं,
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *