शाम की खबरें 23 मार्च 2024

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*==============================*

*1* इस बार सियाचिन ग्लेशियर में खास होगी होली, खुद जवानों के पास जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

*2* केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत, जिंदगी का हर पल देश को समर्पित’, पत्नी सुनीता ने पढ़ा सीएम का संदेश

*3* मेरे लिए मंदिर जाना, 1000 रुपए वाला वादा पूरा करूंगा; जेल से केजरीवाल का संदेश लेकर आईं पत्नी सुनीता

*4* केजरीवाल की पत्नी ने पढ़ा उनका वीडियो मैसेज, कहा- ऐसी सलाखें नहीं जो मुझे ज्यादा दिन अंदर रख सकें, मेरा जन्म संघर्ष के लिए हुआ

*5* भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु से डरते थे अंग्रेज, तीनों हंसते-हंसते चढ़ गए थे फांसी; 23 मार्च को हुई थी इतिहास की सबसे बड़ी घटना

*6* भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज इन तीनों सेनानियों के बलिदान के 92 साल पूरे हो चुके हैं। अदालती आदेश के मुताबिक इन तीनों को 24 मार्च 1931 को सुबह आठ बजे फांसी लगाई जानी थी, लेकिन 23 मार्च 1931 को ही इन तीनों को देर शाम करीब सात बजे फांसी लगा दी, इस बड़ी घटना को ”शहीद दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

*7* हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायक BJP में शामिल, सभी को उपचुनाव में टिकट का ऑफर मिला, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग

*8* गुजरात में BJP को दोहरा झटका, वडोदरा के बाद साबरकांठा के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

*9* हिमाचल: ‘कांग्रेस मुक्त का नारा देने वाली BJP हो रही कांग्रेस युक्त’, ऑपरेशन लोटस पर भड़के कुलदीप राठौर

*10* ‘देश संविधान से चलेगा, शरीयत इससे बड़ी नहीं’, ABP News से बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

*11* सीकर खाटूश्यामजी -3 दिन बंद रहेंगे श्याम मंदिर के कपाट, कब होंगे श्याम दर्शन,24 मार्च से 26 मार्च तक श्यामजी मंदिर के कपाट बंद रहेंगे,27 मार्च सुबह 5=30 बजे मंगला आरती पर दर्शन के लिए खुलेग

*12* मॉस्को आतंकी हमले में अब तक 115 की मौत, 11 संदिग्ध हिरासत में, रूस बोला- खून का बदला खून से लेंगे; ISIS ने जिम्मेदारी ली

*13* दिल्ली कैपिटल्स को लगा दूसरा झटका, मार्श के बाद वॉर्नर भी आउट, पंत क्रीज पर उतरे
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *