शराब दुकान पर पत्थर बाजी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

  1. थाना कोतवाली झाबुआ में दिनांक 07.06.2024 को किशनपुरी मंडी के सामने स्थित अग्रेजी

शराब कि दुकान पर असामाजिक तत्वो द्वारा शराब कम रुपये में नहीं देने की बात पर पत्थर बाजी की गयी जिस पर सेल्स मेन कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 617/2024 धारा 264.336.427.34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।

घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प‌द्म विलोचन शुक्ल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वो पर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश होने से श्रीमान थाना प्रभारी निरीक्षक राजुसिहं बघेल के नेतृत्व में आरोपीगण 01- सोमला पिता बापू वसुनिया निवासी पिपलिया पारा रोड़ झाबुआ 02- रमजु पिता जुवानसिहं मेड़ा निवासी वागनेरा को तत्काल गिरफ्तार किया गया । तथा आरोपीयो को घटना स्थल किशनपुरी मंडी के सामने स्थित अग्रेजी शराब कि दुकान पर ले जाकर घटना स्थल का रिक्रेशन किया गया। तथा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

सराहनिय भुमिका उनि नरेन्द्र राठौर, उनि एडमिरल तोमर, सउनि ओंकारसिहं डोडियार, प्रआर भुरसिहं, आर दंगल, अर्जुन, भलसिहं, ईश्वर की मुख्य भुमिका रही ।

आरोपी के पूर्व मे भी कई अपराधिक रिकार्ड है। 01-रमजु पिता जुवानसिहं के विरुद्ध विभिन्न थानो पर गंभीर अपराध लुट डकेती नकबजनी, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर कुल 24 अपराध पंजीबद्ध है।

झाबुआ लोकसभा ताजा अपडेट

थांदला विधानसभा सभी 16 राउंड गिनती के बाद 11 हजार मतों से बीजेपी आगे ।

 

पेटलावद 13 राउंड गिनती के बाद भाजपा 11034 मतों से आगे,2 राउंड शेष।

 

झाबुआ 12 राउंड गिनती के बाद 11300 मतों से आगे,3 राउंड शेष, भाजपा की अनीता नागर सिंह चौहान झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा से लगभग 33 हजार मतों से आगे ।

 

 

कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल लाल भूरिया लगातार पीछे।

 

कुल लीड रतलाम झाबुआ अलीराजपुर लोकसभा से अनीता नागर सिंह चौहान 1 लाख 88 हजार  मतों से भाजपा आगे।