सावधान आप धीमा जहर चीनी के रूप में खा रहे हैं

चीनी बनाने की सबसे पहली मिल अंग्रेजो ने 1868 मेँ लगाई थी ।उसके *”पहले भारतवासी शुद्ध देशी गुड़ खाते थे और कभी बीमार नहीँ पड़ते थे”*

 

चीनी एक जहर है जो अनेक रोगों का कारण है, जानिये कैसे…

ⓐⓡⓐ

(1)– चीनी बनाने की प्रक्रिया में गंधक का सबसे अधिक प्रयोग होता है । गंधक माने पटाखों का मसाला

ⓐⓡⓐ

(2)– गंधक अत्यंत कठोर धातु है जो शरीर मेँ चला तो जाता है परंतु बाहर नहीँ निकलता ।

ⓐⓡⓐ

(3)– चीनी कॉलेस्ट्रॉल बढ़ाती है जिसके कारण हृदयघात या हार्ट अटैक आता है ।

ⓐⓡⓐ

(4)– चीनी शरीर के वजन को अनियन्त्रित कर देती है जिसके कारण मोटापा होता है ।

ⓐⓡⓐ

(5)– चीनी रक्तचाप या ब्लड प्रैशर को बढ़ाती है ।

ⓐⓡⓐ

(6)– चीनी ब्रेन अटैक का एक प्रमुख कारण है ।

ⓐⓡⓐ

(7)– चीनी की मिठास को आधुनिक चिकित्सा मेँ सूक्रोज़ कहते हैँ जो इंसान और जानवर दोनो पचा नहीँ पाते ।

ⓐⓡⓐ

(8)– चीनी बनाने की प्रक्रिया मेँ तेइस हानिकारक रसायनोँ का प्रयोग किया जाता है ।

ⓐⓡⓐ

(9)– चीनी डाइबिटीज़ का एक प्रमुख कारण है ।

ⓐⓡⓐ

(10)– चीनी पेट की जलन का एक प्रमुख कारण है ।

ⓐⓡⓐ

(11)– चीनी शरीर मे ट्राइ ग्लिसराइड को बढ़ाती है ।

ⓐⓡⓐ

(12)– चीनी पेरेलिसिस अटैक या लकवा होने का एक प्रमुख कारण है।

ⓐⓡⓐ

(13) कृपया जितना हो सके, चीनी से गुड़ पे आएँ ।

अच्छी बातें, अच्छे लोगों, अपने मित्र , रिश्तेदार और ग्रुप में अवश्य शेयर करे ।।

राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर की पहाड़ी को NET की तर्ज पर शुरू होगा BET ;- बिहार के शिक्षा मंत्री

इससे एक तरफ जहां छात्र परेशानी से बचेंगे कहीं दूसरी तरफ उन्हें आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेगा साथ ही विश्वविद्यालय को भी निर्धारित समय पर नामांकन लेने में सुविधा होगी

बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की दूसरी बैठक मंगलवार को शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर की अध्यक्षता में हुई बिहार राज्य उत्तर शिक्षा परिषद के शिक्षा मंत्री पदेन अध्यक्ष होते हैं | बैठक में 19 एजेंडा बिंदुओं पर समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया

एजेंडा के प्रमुख अनुमोदन में बिहार राज्य उत्तर शिक्षा परिषद का प्रतीक चिन्ह वार्षिक प्रतिवेदन नियमावली निर्मित करने 4 वर्षीय बीएससी बा B.Ed एकीकृत पाठ्यक्रम संरचना असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता के लिए नेट की तर्ज पर पेट शुरू करने तकनीकी सहायता समूह के लिए 5 वरिष्ठ विशेषज्ञों को नियोजित कर सेवाएं लेने परिषद संरचना विस्तार एवं परिषद के विगत 9 वर्षों के अंतिम लिखो के अनुमोदन के सहित अन्य बिंदु शामिल है जिस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा शोधार्थियों को जेआरएफ की सुविधा दी जाती है

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स व पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं का किया निरीक्षण

आगरा:आज मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी सर्व प्रथम ताज नेचर वॉक पहुंची जहां टिकट काउंटर पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा वेडिंग मशीन लगाने, ऑनलाइन टिकट सिस्टम विकसित करने व कैंटीन अपग्रेड करने, टूरिस्ट के बैठने की उचित व्यवस्था करने, तथा शौचालय की साफ सफाई के निर्देश दिए, ताज नेचर वॉक पार्क प्रभारी ने पार्क में एक टॉयलेट आवश्यकता बताई तथा टॉयलेट स्थापना कराने हेतु अनुरोध करने पर, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने  नगरायुक को एक उच्च सुविधा युक्त शौचालय स्थापित कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त  द्वारा ताज नेचर वॉक पार्क के प्रवेश द्वार का रिनोवेशन करने, तथा पार्क में उपलब्ध सुविधाओं यथा फोटोग्राफी प्वाइंट, ताज व्यू सेल्फी प्वाइंट इत्यादि की जानकारी तथा पार्क के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया। तदोपरांत मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने  ताज खेमा तथा सामाजिक वानिकी प्रभाग के ताज वन ब्लॉक का निरीक्षण किया, ताज वन ब्लॉक को आम जनमानस के लिए खोलने, आगरा में पर्यटन की संभावना बढ़ाने तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु एनजीटी की गाइड लाइन का अध्ययन कर ताज वन ब्लॉक में पर्यटन में वृद्धि हेतु उपाय सुझाने के निर्देश डीएफओ को दिए। मंडलायुक्त द्वारा यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट के ताज खेमा के निरीक्षण में प्रभारी ने बताया गया कि रिनोवेशन हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है,

स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नरी में मंडलायुक्त ने फहराया तिरंगा

  • आजादी के अमृत काल के स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नरी में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी ने फहराया तिरंगा
  • नगर निगम स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के गीत व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

आगरा: आजादी के अमृत महोत्सव के स्वतंत्रता दिवस को कमिश्नरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कमिश्नरी प्रांगण में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया, तत्पश्चात मंडलायुक्त द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

आगरा में ब्रज प्रांत का एक दिवसीय सेमिनार होगाआयोजित

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, आगरा इकाई द्वारा 30 जुलाई 2023 को आगरा में ब्रज प्रांत का एक दिवसीय सेमिनार आयोजित होने जा रहा है। वाटर वर्क्स स्थित होटल अतिथि वन में आयोजित होने वाले सेमिनार में 12 जिलों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। सेमिनार दो सत्रों में आयोजित होगा। पहला सत्र दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक व दूसरा सत्र 3 बजे से 5 बजे तक चलेगा।

ब्रज प्रांत के सेमिनार के संबंध में बुधवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, ब्रज प्रांत के बलकेश्वर स्थित कैंप कार्यलय पर जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के 50 वर्ष पूर्ण होने पर दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगरा जिले के सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारियां प्रदान की गई। दिल्ली में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में देशभर के 40 प्रांतो से पदाधिकारी शामिल होंगे। जिसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री  दिनकर जी, राष्ट्रीय महिला प्रमुख आशा सिंह , आरएसएस के ब्रज प्रांत प्रचारक  हरीश रौतेला , ब्रज प्रांत पालक  केशव जी मौजूद रहेंगे।

बैठक में जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ‘पेन्ट’, ब्रज प्रांत अध्यक्ष वीके अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, अशोक बाबू गुप्ता, विजय वर्मा, सत्येंद्र कुमार पाठक, वीके अग्रवाल, राम प्रकाश जिन्दल, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल, हरिओम गोयल, प्रदीप लूथरा आदि उपस्थित रहे।

आगरा : इटावा भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की सजा, जा सकती है सांसद की सदस्यता… ₹43.26

आगरा । पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ,पूर्व एस सीएस, टी आयोग के अध्यक्ष और वर्तमान में जनपद इटावा से भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया को टोरंट अधिकारी से मारपीट और बलवा करने के आरोप में विशेष मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए ने दोषी पाया है। अदालत ने रामशंकर कठेरिया को 2 साल के कारावास और जुर्माने की सजा से दंडित किया। सजा के बाद सांसद की सदस्यता जा सकती है

थाना हरीपर्वत में दर्ज मामलें के अनुसार टोरेंट पावर के सुरक्छा निरीक्षक समेधी लाल नें थाना हरीपर्वत में तहरीर दें, आरोप लगाया कि, आज दिनांक 16 नवम्बर 11 की तकरीबन 12,10 बजें करीब टोरेंट पावर लिमिटेड ,आगरा के साकेत माल स्थित कार्यालय जिसमें सतर्कता (विधुत चोरी )से सम्बंधित मामलों का निपटारा किया जाता हैं ,उपरोक्त कार्यालय सुल्तान गंज पुलिया स्थित साकेत माल में द्वतीय तल पर स्थित है ,उसमें मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह बिजली चोरी से सम्बंधित मामलों की सुनवाही एवं निस्तारण कर रहें थें

उसी दौरान स्थानीय सांसद राम शंकर कठेरिया के साथ आये दस पन्द्रह के करीब समर्थकों नें टोरेंट अधिकारी भावेश रसिक लाल शाह के कार्यालय में घुस कर उनकें साथ मारपीट शुरू कर दी,जिससें उन्हें काफी चोटें आई वादी की तहरीर पर सांसद राम शंकर कठेरिया एवं उनकें अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध भा,द,स की धारा 147,एवं 323 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ ,उक्त मामलें में थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा सांसद राम शंकर कठेरिया के विरुद्ध ही आरोप पत्र अदालत में प्रेषित किया गया था, उक्त मामलें में गवाही एवं बहस की प्रक्रिया पूर्ण होनें पर उक्त मुकदमें में आज फैसला सुनाया जाना था.

एतमादपुर के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल व विधायक धर्मपाल सिंह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाक़ात

संसद भवन नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल जी के साथ विधायक धर्मपाल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर के विकास को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर निम्न विषय पर चर्चा की।
1. आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 509 के 4–लेन सड़क के चौड़ीकरण का कार्य रामबाग चौराहे से ही किए जाने के साथ रामबाग से टेढ़ी बगिया तक एक एलिवेटेड रोड का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में।

2. एत्मादपुर के कस्बा खंदौली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 509 पर अधूरे नाला के निर्माण का कार्य पूर्ण कराने एवं जल भराव क्षेत्र पर सीमेंटेड रोड का निर्माण करने के संबंध में।

3. एत्मादपुर खंदौली मुख्य एवं संपर्क मार्ग, जो NH–509 आगरा–अलीगढ़, NH–19 आगरा–कानपुर व NH–21 आगरा–जलेसर–सिकंदराऊ को जोड़ता है, का सुदृढ़ीकरण का कार्य।

4. NH–19 आगरा–कानपुर पर बरहन तिराहा एवं एत्मादपुर तहसील चौराहों पर उपरिगामी सेतुओ का निर्माण अथवा दोनों बरहन तिराहा एवं तहसील चौराहा को मिलाते हुए एलिवेटेड रोड के निर्माण के संबंध में।