राम मन्दिर पे मौलाना का ज्ञान सुन रह जाओगे दंग

राम मन्दिर पे मौलाना का ज्ञान सुन रह जाओगे दंग

https://youtu.be/W99H7P3iDB8

आगरा की चार महिला साहित्यकारों को चंबल की धरती पर मिला विश्व साहित्य शिखर सम्मान-2023

  • विश्व साहित्य सेवा संस्थान ने मुरैना में आयोजित किया तीन दिवसीय विश्व साहित्य शिखर सम्मेलन
  • कनाडा, यूके, न्यूजीलैंड और भारत सहित चार देशों तथा आगरा (उत्तर प्रदेश) सहित भारत के बीस से अधिक प्रदेशों के जाने-माने साहित्यकार रहे शामिल
  • आगरा की डॉ. सुषमा सिंह, रमा वर्मा ‘श्याम’, राज फौजदार और अलका अग्रवाल को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, आगरा की 12 साहित्यिक कृतियों का किया गया विमोचन

आगरा। विश्व साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में चंबल की धरती मुरैना पर तीन दिवसीय विश्व साहित्य शिखर सम्मेलन- 2023 आयोजित किया गया।
कनाडा, यूके, न्यूजीलैंड और भारत सहित चार देशों तथा आगरा (उत्तर प्रदेश) सहित भारत के बीस से अधिक प्रदेशों के जाने-माने साहित्यकार सहभागी रहे।
सम्मेलन में देश-विदेश के गणमान्य साहित्यकारों ने आरबीएस कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सुषमा सिंह, श्रीमती रमा वर्मा ‘श्याम’, श्रीमती राज फौजदार और श्रीमती अलका अग्रवाल के रूप में आगरा की चार महिला साहित्यकारों सहित देश-दुनिया के 50 से अधिक साहित्यकारों को हिंदी साहित्य के संरक्षण एवं संवर्धन में योगदान के लिए विश्व साहित्य शिखर सम्मान-2023 प्रदान किया।

Adipurush: कृति को देखते ही फोटोग्राफर बोला,’जय श्री राम’, एक्ट्रेस ने सुनते ही दिखाई आंख, फिर सुधारी उसकी गलती ₹59.19

मुंंबई. प्रभास, कृति सैनन, सनी सिंह और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Trailer) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. ऑडियंस से इसकी सराहना कर रही है. प्रभास और कृति ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर ऑडियंस के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. प्रभास ने प्रीमियर पर सफेद कुर्ता और पयजामा चुना जबकि कृति (Kriti As Sita) ने अपने सीता वाले लुक की तरह साड़ी कैरी करते हुए नजर आईं. उन्होंने बालों को बन किया हुआ था और उस पर गजरा लगाया था. कृति काफी सुंदर दिख रही थीं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट से उनका एक वीडियो भी सामने आया है.

आखिर क्यों ख़ास हैं 5 सितम्बर जाने खबर मे

आज विश्व का वो दिन है जिसका नाम सुनते ही बच्चे से लेकर 100 वर्षीय मानव के दिमाग ,आंखें, मन ,पेट मचलने ने लगता हैं और जीभ में स्वाद अपने आप आ जाता है ।जी हां हम एक ऐसे खाद्य पदार्थ की बात कर रहे हैं जो हर गली नुक्कड़ मौहल्ले और बड़े बड़े होटलों में विश्वव्यापी सर्व किया जाता है।अक्षय कुमार और जूही चावला की फिल्म मिस्टर खिलाड़ी का गाना आपको याद होगा जब तक रहेगा समोसे में आलू मैं तेरा रहूंगा सालू ।
जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं विश्व समोसा दिवस की जो कि हर साल 5 सितंबर को पूरे विश्व में अनेक प्रकार से बनाया जाता है ।तमाम लोग समोसा पार्टी देते हैं ,नई-नई बनाने के तरीके की वीडियो बनाकर लॉन्च करते हैं। समोसा बनाने वाले उस्ताद अपने ऑनर का प्रयोग करते हैं नए-नए आकार नए तरीके की फीलिंग छोटे समोसे से लेकर बड़े-बड़े समोसे तक का प्रयोग किया जाता है ।दोस्तों में तो समोसा पार्टी करके अपनी दोस्ती को न केवल प्रगाढ़ किया जाता है बल्कि कॉलेज के दिनों को भी याद करते हैं ।
दुनिया में जितनी लंबी यात्रा समोसे ने की, उतनी शायद ही किसी और व्यंजन ने की हो. जिस तरह इसने खुद को तरह-तरह के स्वाद से जोड़ा, वो भी शायद किसी और डिश के साथ हुआ हो. इसे कई नामों से जाना जाता है. कई सदी पहले की किताबों और दस्तावेजों में इसका जिक्र संबोस्का, संबूसा, संबोसाज के तौर पर हुआ. अब भी इसके कई तरह के नाम हैं, मसलन-सिंघाड़ा, संबसा, चमुका, संबूसाज और न जाने क्या क्या।

जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने सिंचाई बंधु की बैठक में समस्याओं के निराकरण को लेकर दिए दिशा निर्देश

आगरा-जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विद्युत विभाग की अनेकों समस्या प्राप्त हुई, जिनका निराकरण तत्काल कराने हेतु उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया गया। कृषि विभाग के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया गया, कि पूर्ण सूचनाओं एवं जनकारी सहित अगली बैठकों उपस्थित रहें। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग की लाइने लगाने से पूर्व, जिस विभाग की जमीन हो उस से एन०ओ०सी प्राप्त की जायें। बैठक में वन विभाग के उपस्थित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 12.50 लाख पौधे वन विभाग द्वारा लगाया जाना है, जिस पर अध्यक्ष महोदया द्वारा 12.50 लाख लगाये गये पौधों की सूची/विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों की पटरियों का सुदृढीकरण/सौन्दर्यीकरण कराने एवं क्षेत्रिय निवासियों से उनके पूर्वजों के नाम से वृक्षरोपण कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि पूर्वजों के नाम से लगाये गये वृक्षों का एक रजिस्टर सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किया जायें एवं हर तीन माह के उपरान्त भौतिक सत्यापन कर, अध्यक्ष महोदया को अवलोकित कराया जाये। बैठक में सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता पंकज अग्रवाल को निर्देशित किया गया कि सिंचाई बन्धु की प्रत्येक माह की बैठक से पूर्व सभी अधिकारियों को फोन से सूचित करने तथा सिंचाई बन्धु की अगले माह की बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम को भी उपस्थित रहने हेतु पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये गये।

आगरा : इटावा भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की सजा, जा सकती है सांसद की सदस्यता… ₹43.26

आगरा । पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ,पूर्व एस सीएस, टी आयोग के अध्यक्ष और वर्तमान में जनपद इटावा से भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया को टोरंट अधिकारी से मारपीट और बलवा करने के आरोप में विशेष मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए ने दोषी पाया है। अदालत ने रामशंकर कठेरिया को 2 साल के कारावास और जुर्माने की सजा से दंडित किया। सजा के बाद सांसद की सदस्यता जा सकती है

थाना हरीपर्वत में दर्ज मामलें के अनुसार टोरेंट पावर के सुरक्छा निरीक्षक समेधी लाल नें थाना हरीपर्वत में तहरीर दें, आरोप लगाया कि, आज दिनांक 16 नवम्बर 11 की तकरीबन 12,10 बजें करीब टोरेंट पावर लिमिटेड ,आगरा के साकेत माल स्थित कार्यालय जिसमें सतर्कता (विधुत चोरी )से सम्बंधित मामलों का निपटारा किया जाता हैं ,उपरोक्त कार्यालय सुल्तान गंज पुलिया स्थित साकेत माल में द्वतीय तल पर स्थित है ,उसमें मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह बिजली चोरी से सम्बंधित मामलों की सुनवाही एवं निस्तारण कर रहें थें

उसी दौरान स्थानीय सांसद राम शंकर कठेरिया के साथ आये दस पन्द्रह के करीब समर्थकों नें टोरेंट अधिकारी भावेश रसिक लाल शाह के कार्यालय में घुस कर उनकें साथ मारपीट शुरू कर दी,जिससें उन्हें काफी चोटें आई वादी की तहरीर पर सांसद राम शंकर कठेरिया एवं उनकें अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध भा,द,स की धारा 147,एवं 323 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ ,उक्त मामलें में थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा सांसद राम शंकर कठेरिया के विरुद्ध ही आरोप पत्र अदालत में प्रेषित किया गया था, उक्त मामलें में गवाही एवं बहस की प्रक्रिया पूर्ण होनें पर उक्त मुकदमें में आज फैसला सुनाया जाना था.