मध्य प्रदेश में खुले रूप से मांस मछली और मटन का विक्रय बंद करने के बाबत आदेश दिया

मध्य प्रदेश मैं मैं खुले रूप से मांस मछली एवं अंडों का विक्रय बंद करने के बाबत आदेश दिया

रिपोर्टर उमाकांत शर्मा

मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव द्वारा निर्णय लिया गया कि खुले में मांस मटन , मछली एवं अंडो का विक्रय पर प्रतिबंध पूर्ण रूप से लगाया गया! जिसके परिपेक्ष में नगर की जनता की मंशा के अनुसार समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों द्वारा लगातार प्रशासन को जगाने की नाकाम कोशिश समाचार पत्रों के माध्यम से किया जा रहा था।

शासन स्तर पर नगर पालिका से लगे हुए वार्ड क्रमांक 7 में अधिकतर विक्रेताओं के व्यवसाय की जांच की गई किंतु किसी भी व्यवसाय के पास विधिवत लाइसेंस के अभाव में पशुओं का वध भी किया जा रहा था एवं खुले में व्यवसाय किया जा रहा था शासन एवं नगर पालिका द्वारा समझाइस ही देकर मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिए गए आदेश की इति श्री कर ली गई है बावजूद उसके ना तो कोई ठोस कार्रवाई प्रशासन द्वारा और नहीं नगर पालिका द्वारा की जा रही है उक्त कार्रवाई करने हेतु प्रशासन एवं नगर पालिका एक दूसरे पर ढोल रहे हैं।
नगर पालिका झाबुआ प्रदेश सीएमओ अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं एवं प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक जो कि इसी वर्ग से हैं जो कि इनकी कार्य प्रणाली से पूरे नगर वासी परिचित है आज दिनांक तक भी शासन एवं जनता की मंशा के अनुरूप मांस विक्रय पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका समाचार पत्रों के माध्यम से जब बार-बार कार्रवाई की मांग की जाती है साथ ही नगर पालिका स्वामित्व की दुकानों को राजसात करने की मांग चुने हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की जाती रही है दिनांक 09,01,2024 को प्रभारी सीएमओ धीरेंद्र रावत द्वारा शिकायत पर केवल बस स्टैंड पर स्थित तीन दुकानो पर कार्यवाही कर सामग्री जप्त की!
जबकि सज्जन रोड स्थित कब्रिस्तान के बाहर अवैध अतिक्रमण कर वहां आज भी मांस भरोसा जा रहा है जिससे अन्य समाज के नागरिकों को वहां से निकलना भी दूबर हो चुका है इसके साथ ही नगर पालिका के समीप नगर पालिका के स्वामित्व की दुकानों में धड़ल्ले से मांस एवं मटन व्यवसाय किया जा रहा है ऐसे में अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा यदि इस कार्य को बंद करने के लिए आंदोलन भी किया जा सकता है जो की शासन एवं प्रशासन तथा नगर पालिका हित में अच्छा नहीं रहेगा

मटन व्यवसाय की मनमानी एवं दादागिरी

      •  मटन व्यापारियों की मनमानी
        रिपोर्टर उमाकांत शर्मा
        नपा के जिम्मेदारों ने महज दो कर्मचारियों को भेजा मटन दुकान बंद करवाने
        – मटन व्यापारियों और उनके घर की महिलाओं ने जमादारों को बेईज्जत कर धमकाया
        झाबुआ। नाच न जाने आंगन टेढ़ा वाली कहावत इन दिनों झाबुआ नपा में बखूबी चरितार्थ हो रही है। प्रदेश के मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल खुले क्षेत्रों में बिक रहे मांस, मछली पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया है। जिसका पालन करने की औपचारिकता निभाने नपा सीएमओ व स्वच्छता निरीक्षक ने महज दो जमादारों को रिहायशी क्षेत्र में चल रही मटन की दुकान बन्द करवाने भेज दिया। रिहायशी क्षेत्र में बेखौफ चल रही मटन दुकान तो बंद नहीं हुई बल्कि दुकान बंद करवाने गए दोनों जमादारों पर रिहायशी क्षेत्र में मटन बेच रहे व्यापारियों के साथ ही उनके परिवार की महिलाएं पिल पड़ी। दोनों जमादारों को उन्होंने अपने घर से बाहर निकालकर भद्दी-भद्दी गालियां दी और उन्हें धमकाते हुए पूरे मोहल्ले को इकट्ठा कर लिया। मुख्यमन्त्री के आदेश का झाबुआ नगर पालिका खुलेआम मखौल उड़ा रही है। शहर में खुले में मांस बिकने के साथ ही रिहायशी क्षेत्रों रोहिदास मार्ग, कुम्हारवाड़ा में बेखौफ मांस बेचा जा रहा है। मांस का व्यापार करने वाले अपने घरों पर न सिर्फ जानवरों की कटिंग कर रहे हैं अपितु वहीं मटन सजाकर लोगों को बेच भी रहे हैं। जिसे रोकने के लिए बुधवार को नपा सीएमओ और स्वच्छता निरीक्षक उर्फ फायर चालक ने महज दो जमादार रवि सुनील तथा कमलेश मन्नु को दुकान बंद करवाने भेज दिया। नियमानुसार दोनों जमादार के साथ उनकी सुरक्षा के मद्देनजर नपा की टीम के साथ ही पुलिस को सूचना देकर पुलिस कर्मियों को भी उनके साथ भेजना था, मगर ऐसा नहीं किया गया। पिछले कई वर्षों से रोहिदास मार्ग में मटन बेच रहे व्यापारियों ने दुकान बंद करवाने गए जमादारों को बेईज्जत कर अपने घर से बाहर निकाल दिया और मटन व्यापारियों के साथ ही उनके परिवार की महिलाओं ने भी बीच सड़क पर जमादारों को गालियां देकर दोबारा उस मोहल्ले में न दिखने की धमकी भी दे डाली। कायदा तो कहता है कि मटन व्यापारियों की इस हरकत पर रिहायशी क्षेत्र में मटन दुकान संचालित करने और जमादारों को धमकाने के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का प्रकरण दर्ज करवाना था, मगर बिना किसी सुरक्षा के जमादारों को मटन दुकान बंद करवाने के लिए भेजने वाले वर्ग विशेष के सीएमओ और स्वच्छता निरीक्षक ने जमादारों की बेईज्जती करने व उन्हें धमकाने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कदम नहीं उठाया। मटन व्यापारी जमादारों को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाते अथवा मारपीट कर देते या उन पर जानलेवा हमला ही कर देते! ऐसी स्थिति में इन जिम्मेदारों के पास क्या जवाब होता? झाबुआ नपा पहले से ही आर्थिक अभाव झेल रही है, उसके बाद भी सुधार करने के आसार नजर नहीं आ रहे। नियमित कर्मचारियों को नपा चार-चार माह वेतन नहीं दे पा रही बावजूद इसके नियमित कर्मचारी होते हुए भी उसी पद पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नियुक्त कर जनता की राशि का बट्टा बैठाया जा रहा है। नपा सीएमओ और स्वच्छता निरीक्षक ने अपनी मनमर्जी से कर्मचारियों की नियुक्ति की है दरोगा बेकार बैठे हैं। नपा में अन्य पदों पर भी इस प्रकार की गड़बड़ी देखी जा सकती है। यानी अधिकांश कर्मचारी आर्थिक लाभ की लालसा के चलते अपने मूल पद को छोड़ अन्य पदों का दायित्व निभा रहे हैं।https://youtu.be/9xoeK98xZH0

बेखौफ सट्टा चला रहे खाईवाल – जिम्मेदार नहीं कर रहे कोई कार्रवाई, बढ़ता जा रहा हौसला – सट्टा खाने रख रखे हैं कर्मचारी

झाबुआ। जिला मुख्यालय सहित जिले भर में खाईवाल बेखौफ सट्टा चला रहे हैं। जिन पर जिम्मेदारों द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिसके चलते इनका हौसला बढ़ता जा रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते इन खाईवालों का अवैध धन्धा इतना फल फूल रहा है कि इन्हें अपने यहां कर्मचारियों की नियुक्ति करना पड़ी।
शहर के बस स्टैंड में खुलेआम रानी पंकज मुथा नामक महिला बेधड़क सट्टे का अवैध कारोबार संचालित कर रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी एक शाखा शहर के मेघनगर नाका में भी संचालित हो रही है जहां दिनभर सट्टा लगाने वालों की भीड़ जुटि रहती है। यहां फोन पर भी सट्टा खाया जाता है, जिसके लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इसमें राकेश डामोर भी शामिल है। बस स्टैंड पर दिखाने के लिए तो रानी पंकज मुथा ने खिलौनों की दुकान खोल रखी है, किंतु इसमें खुलेआम सट्टा खाया जा रहा है। इसके अलावा मेघनगर नाके पर प्रेम डामोर जो नगर पालिका में कार्यरत हैं की पत्नी चम्पा डामोर अपने घर पर सट्टा खा रही है। इस क्षेत्र के अलावा सट्टा खाईवाल शहर के लक्ष्मी बाई मार्ग, राजवाड़ा के समीप पानी की टंकी के पास भी बेखौफ सट्टा चला रहे हैं। इसके अलावा शहर के मध्य स्थित अयोध्या बस्ती में सट्टे के अलावा चकरी, जुआ भी बेखौफ संचालित किया जा रहा है, इसके अलावा यहां नशे का यानी इंजक्शन लगाने वालों की भी भरमार है। कुछ साल पूर्व यहां एक छात्र की हत्या हुई थी जो नशेड़ी व सटोरियों ने ही की थी। पुलिस अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यदाकदा इन पर कार्रवाई करती तो है लेकिन कुछ समय बाद पुन: इनका अवैध कारोबार शुरू हो जाता है, कार्रवाई के दौरान इनमें से अधिकांश खाईवालो को कार्रवाई की पूर्व सूचना मिल जाती है, जिससे ये मौके से नदारद हो जाते हैं। पंकज मुथा आज से नहीं अपितु पिछले कई वर्षों से अवैध सट्टे का कारोबार संचालित कर जिम्मेदारों को खुलेआम ठेंगा दिखा रहा है।

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स व पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं का किया निरीक्षण

आगरा:आज मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी सर्व प्रथम ताज नेचर वॉक पहुंची जहां टिकट काउंटर पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा वेडिंग मशीन लगाने, ऑनलाइन टिकट सिस्टम विकसित करने व कैंटीन अपग्रेड करने, टूरिस्ट के बैठने की उचित व्यवस्था करने, तथा शौचालय की साफ सफाई के निर्देश दिए, ताज नेचर वॉक पार्क प्रभारी ने पार्क में एक टॉयलेट आवश्यकता बताई तथा टॉयलेट स्थापना कराने हेतु अनुरोध करने पर, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने  नगरायुक को एक उच्च सुविधा युक्त शौचालय स्थापित कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त  द्वारा ताज नेचर वॉक पार्क के प्रवेश द्वार का रिनोवेशन करने, तथा पार्क में उपलब्ध सुविधाओं यथा फोटोग्राफी प्वाइंट, ताज व्यू सेल्फी प्वाइंट इत्यादि की जानकारी तथा पार्क के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया। तदोपरांत मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने  ताज खेमा तथा सामाजिक वानिकी प्रभाग के ताज वन ब्लॉक का निरीक्षण किया, ताज वन ब्लॉक को आम जनमानस के लिए खोलने, आगरा में पर्यटन की संभावना बढ़ाने तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु एनजीटी की गाइड लाइन का अध्ययन कर ताज वन ब्लॉक में पर्यटन में वृद्धि हेतु उपाय सुझाने के निर्देश डीएफओ को दिए। मंडलायुक्त द्वारा यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट के ताज खेमा के निरीक्षण में प्रभारी ने बताया गया कि रिनोवेशन हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है,

स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नरी में मंडलायुक्त ने फहराया तिरंगा

  • आजादी के अमृत काल के स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नरी में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जी ने फहराया तिरंगा
  • नगर निगम स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के गीत व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

आगरा: आजादी के अमृत महोत्सव के स्वतंत्रता दिवस को कमिश्नरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कमिश्नरी प्रांगण में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया, तत्पश्चात मंडलायुक्त द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

आगरा में एमएसएमई-मंत्रालय-भारत सरकार द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन ₹44.50

एमएसएमई-विकास कार्यालय, एमएसएमई-मंत्रालय-भारत सरकार आगरा में 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यालय के उप-निदेशक बृजेश यादव, IEDS ने ध्वजारोहण किया और कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को पूरी ईमानदारी, दक्षता और अत्यंत सावधानी से कार्य करना है और देश को स्वावलंबी बनाने में अपना योगदान देना है। आज हम आजादी के अमृत काल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन कर रहे हैं और देश को आजाद हुए 76 वर्ष पूरे हो गए हैं। हम विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। एमएसएमई-मंत्रालय जो कि शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों में हुनर विकसित करने में सराहनीय सहयोग प्रदान कर रहा है इसके साथ ही मौजूदा इकाईयों के तकनीकी और प्रबंधकीय विकास में भी योगदान देता है। हम लोगों को चाहिए कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ें और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत पंच प्रण शपथ के अनुसार कार्य करें। इस अवसर पर नैपाल सिंह, IEDS, सहायक निदेशक- I, डा. मुकेश शर्मा, IES, सहायक निदेशक- I, आर.पी. शर्मा, ISS, सहायक निदेशक- I, अभिषेक सिंह, सहायक निदेशक-II, दिनेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक, रतन चन्द्र सिंह बघेल, पूर्व कार्यालय अधीक्षक आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

आगरा : इटावा भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की सजा, जा सकती है सांसद की सदस्यता… ₹43.26

आगरा । पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ,पूर्व एस सीएस, टी आयोग के अध्यक्ष और वर्तमान में जनपद इटावा से भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया को टोरंट अधिकारी से मारपीट और बलवा करने के आरोप में विशेष मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए ने दोषी पाया है। अदालत ने रामशंकर कठेरिया को 2 साल के कारावास और जुर्माने की सजा से दंडित किया। सजा के बाद सांसद की सदस्यता जा सकती है

थाना हरीपर्वत में दर्ज मामलें के अनुसार टोरेंट पावर के सुरक्छा निरीक्षक समेधी लाल नें थाना हरीपर्वत में तहरीर दें, आरोप लगाया कि, आज दिनांक 16 नवम्बर 11 की तकरीबन 12,10 बजें करीब टोरेंट पावर लिमिटेड ,आगरा के साकेत माल स्थित कार्यालय जिसमें सतर्कता (विधुत चोरी )से सम्बंधित मामलों का निपटारा किया जाता हैं ,उपरोक्त कार्यालय सुल्तान गंज पुलिया स्थित साकेत माल में द्वतीय तल पर स्थित है ,उसमें मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह बिजली चोरी से सम्बंधित मामलों की सुनवाही एवं निस्तारण कर रहें थें

उसी दौरान स्थानीय सांसद राम शंकर कठेरिया के साथ आये दस पन्द्रह के करीब समर्थकों नें टोरेंट अधिकारी भावेश रसिक लाल शाह के कार्यालय में घुस कर उनकें साथ मारपीट शुरू कर दी,जिससें उन्हें काफी चोटें आई वादी की तहरीर पर सांसद राम शंकर कठेरिया एवं उनकें अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध भा,द,स की धारा 147,एवं 323 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ ,उक्त मामलें में थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा सांसद राम शंकर कठेरिया के विरुद्ध ही आरोप पत्र अदालत में प्रेषित किया गया था, उक्त मामलें में गवाही एवं बहस की प्रक्रिया पूर्ण होनें पर उक्त मुकदमें में आज फैसला सुनाया जाना था.