झाबुआ विधायक श्री डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने कहा

मध्य्प्रदेश पर 4 लाख करोड़ का कर्ज़,विक्रान्त भूरिया ने प्रत्येक मध्य प्रदेश के निवासी के ऊपर एक आकलन के अनुरूप लगभग ₹50000 प्रति व्यक्ति कर्ज के नीचे दबा हुआ है

मोदी की अपील- 22 जनवरी को अयोध्या न आएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हमारे जीवन में आया है। मैं भारत के 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं… जब 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम विराजमान हों, तब राम ज्योति जलाएं। दीपावली मनाएं।

उन्होंने आगे कहा कि 22 जनवरी को सभी का अयोध्या आना संभव नहीं है। यहां का पूरा कार्यक्रम हो जाने के बाद एक बार परिवार के साथ अयोध्या जरूर आएं। प्रभु राम को तकलीफ हो, ऐसा हम भक्त कभी नहीं सह पाएंगे। हमने 550 साल इंतजार किया है, कुछ दिन और करें।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी, दलित धनीराम मांझी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने चाय पी। बच्चों ने PM के साथ सेल्फी भी ली। मोदी ने अयोध्या में 8 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया। इसके अलावा उन्होंने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम रखा गया है।

PM ने अयोध्या और अन्य स्टेशनों से चलने वाली 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। 15 हजार 700 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया।

शिवराज ने खाली किया CM हाउस, कर्मचारी भावुक

नए बंगले पर पत्नी ने उतारी आरती, यहीं सुनेंगे समस्याएं; बोले, ‘मैं परमानेंट मामा-भैया’

18 साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को CM हाउस खाली कर दिया। वे लिंक रोड पर 74 बंगला स्थित B-8 में शिफ्ट हो गए हैं। यहां पत्नी साधना सिंह ने तिलक और आरती उतारकर उनका स्वागत किया।

शिवराज ने CM हाउस खाली करने से पहले यहां स्थित मंदिर में पूजा की। गोशाला में गोमाता के दर्शन किए। मुख्यमंत्री आवास में तैनात कर्मचारी पूर्व CM को विदा करते समय भावुक हो गए।

चौहान परिवार एक कार में रवाना हुआ, जिसे बड़े बेटे कार्तिकेय ड्राइव करते हुए ले गए। CM हाउस खाली करते हुए शिवराज ने कहा, ‘कई स्मृतियां लेकर जा रहा हूं। मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई। मध्यप्रदेश की जनता मेरा परिवार है। मामा और भैया परमानेंट है। जनता की सेवा करता रहूंगा।’

पूर्व CM की पत्नी साधना सिंह चौहान ने कहा, ‘कई यादें इस बंगले से जुड़ी हुई हैं। हम खुशी से जा रहे हैं।’ शिवराज सिंह चौहान नए बंगले पर हर दिन सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।

भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल की भारत न्याय यात्रा

14 जनवरी से 20 मार्च तक चलेगी, मणिपुर से मुंबई तक 14 राज्य 6200 KM का सफर

2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा शुरू करेंगे। यह 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी।

इस दौरान यात्रा 14 राज्य और 85 जिलों को कवर करेगी। इस दौरान राहुल गांधी बस से और पैदल 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश ने बुधवार को पार्टी हेडक्वार्टर में मीडिया को बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी भारत न्याय यात्रा करेगी।

यह मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में समाप्त होगी।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। भारत न्याय यात्रा का मकसद आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय है।

इस यात्रा में राहुल युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर पड़े लोगों से मुलाकात करेंगे। बस यात्रा से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जाएगा। यात्रा में कुछ छोटे हिस्से को रुक-रुक कर पैदल भी कवर किया जाएगा।

इसके अलावा 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी नागपुर में महारैली करेगी। इसका नाम है- हैं तैयार हम। इस महारैली से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा।

 

आखिर रालोद ने क्यों किया अपना धरना समाप्त ? जाने खबर में

आगरा।राष्ट्रीय लोकदल के तत्वाधान में गांव देवरी पर बीते 9 दिनों से इनर रिंग रोड फेस 3 से देवरी गांव पर कट की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था। मंगलवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ से परियोजना निदेशक का पत्र लेकर परियोजना मैनेजर राम शुक्ला धरना स्थल पर पहुंचे,जहां उन्होंने धरना दे रहे लोगों को एक प्रस्ताव की प्रतिलिपि देकर धरने को समाप्त करा दिया।जिसमें 15 दिन में कट के प्रस्ताव का अप्रूवल कराने का वादा किया गया है।वही धरने के संयोजक बाबूलाल और राष्ट्रीय लोक दल के नेता उद्घोष राणा ने बताया कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से वादाखिलाफी की गई तो सड़क निर्माण कार्य बंद कराकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने मिष्ठान वितरण करके खुशी जाहिर की। अगर इनर रिंग रोड में गांव देवरी पर कट बनता है तो करीब 35 गांव और 50 से अधिक कॉलोनी के लोगों को सफर तय करना आसान हो सकेगा,क्षेत्र में विकास के रास्ते साफ होंगे लोगों की बड़े शहरों के साथ कनेक्टिविटी आसान हो होगी। राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता की लेकिन वादाखिलाफी हुई तो क्षेत्र की जनता इस बार काम रुकवा कर प्रदर्शन करेगी।समापन के मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रालोद नरेंद्र बघेल चौधरी दिलीप सिंह,सत्यपाल जुरैल,पुष्पेंद्र चौधरी,पुरुषोत्तम त्यागी,सत्यवीर रावत,पुरुषोत्तम फौजदार,किसान नेता सोमबीर यादव,मुकेश पाठक,रणवीर सिंह चाहर,किशनवीर सिंह सत्यवीर चाहर,गोपाल,बलबीर सिंह,दिलीप सिंह फौजदार,आदि लोग मौजूद रहे।

आगरा में ब्रज प्रांत का एक दिवसीय सेमिनार होगाआयोजित

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, आगरा इकाई द्वारा 30 जुलाई 2023 को आगरा में ब्रज प्रांत का एक दिवसीय सेमिनार आयोजित होने जा रहा है। वाटर वर्क्स स्थित होटल अतिथि वन में आयोजित होने वाले सेमिनार में 12 जिलों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। सेमिनार दो सत्रों में आयोजित होगा। पहला सत्र दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक व दूसरा सत्र 3 बजे से 5 बजे तक चलेगा।

ब्रज प्रांत के सेमिनार के संबंध में बुधवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, ब्रज प्रांत के बलकेश्वर स्थित कैंप कार्यलय पर जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के 50 वर्ष पूर्ण होने पर दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगरा जिले के सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारियां प्रदान की गई। दिल्ली में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में देशभर के 40 प्रांतो से पदाधिकारी शामिल होंगे। जिसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री  दिनकर जी, राष्ट्रीय महिला प्रमुख आशा सिंह , आरएसएस के ब्रज प्रांत प्रचारक  हरीश रौतेला , ब्रज प्रांत पालक  केशव जी मौजूद रहेंगे।

बैठक में जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ‘पेन्ट’, ब्रज प्रांत अध्यक्ष वीके अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, अशोक बाबू गुप्ता, विजय वर्मा, सत्येंद्र कुमार पाठक, वीके अग्रवाल, राम प्रकाश जिन्दल, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल, हरिओम गोयल, प्रदीप लूथरा आदि उपस्थित रहे।

आगरा : इटावा भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की सजा, जा सकती है सांसद की सदस्यता… ₹43.26

आगरा । पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ,पूर्व एस सीएस, टी आयोग के अध्यक्ष और वर्तमान में जनपद इटावा से भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया को टोरंट अधिकारी से मारपीट और बलवा करने के आरोप में विशेष मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए ने दोषी पाया है। अदालत ने रामशंकर कठेरिया को 2 साल के कारावास और जुर्माने की सजा से दंडित किया। सजा के बाद सांसद की सदस्यता जा सकती है

थाना हरीपर्वत में दर्ज मामलें के अनुसार टोरेंट पावर के सुरक्छा निरीक्षक समेधी लाल नें थाना हरीपर्वत में तहरीर दें, आरोप लगाया कि, आज दिनांक 16 नवम्बर 11 की तकरीबन 12,10 बजें करीब टोरेंट पावर लिमिटेड ,आगरा के साकेत माल स्थित कार्यालय जिसमें सतर्कता (विधुत चोरी )से सम्बंधित मामलों का निपटारा किया जाता हैं ,उपरोक्त कार्यालय सुल्तान गंज पुलिया स्थित साकेत माल में द्वतीय तल पर स्थित है ,उसमें मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह बिजली चोरी से सम्बंधित मामलों की सुनवाही एवं निस्तारण कर रहें थें

उसी दौरान स्थानीय सांसद राम शंकर कठेरिया के साथ आये दस पन्द्रह के करीब समर्थकों नें टोरेंट अधिकारी भावेश रसिक लाल शाह के कार्यालय में घुस कर उनकें साथ मारपीट शुरू कर दी,जिससें उन्हें काफी चोटें आई वादी की तहरीर पर सांसद राम शंकर कठेरिया एवं उनकें अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध भा,द,स की धारा 147,एवं 323 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ ,उक्त मामलें में थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा सांसद राम शंकर कठेरिया के विरुद्ध ही आरोप पत्र अदालत में प्रेषित किया गया था, उक्त मामलें में गवाही एवं बहस की प्रक्रिया पूर्ण होनें पर उक्त मुकदमें में आज फैसला सुनाया जाना था.

एतमादपुर के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल व विधायक धर्मपाल सिंह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाक़ात

संसद भवन नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल जी के साथ विधायक धर्मपाल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर के विकास को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर निम्न विषय पर चर्चा की।
1. आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 509 के 4–लेन सड़क के चौड़ीकरण का कार्य रामबाग चौराहे से ही किए जाने के साथ रामबाग से टेढ़ी बगिया तक एक एलिवेटेड रोड का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में।

2. एत्मादपुर के कस्बा खंदौली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 509 पर अधूरे नाला के निर्माण का कार्य पूर्ण कराने एवं जल भराव क्षेत्र पर सीमेंटेड रोड का निर्माण करने के संबंध में।

3. एत्मादपुर खंदौली मुख्य एवं संपर्क मार्ग, जो NH–509 आगरा–अलीगढ़, NH–19 आगरा–कानपुर व NH–21 आगरा–जलेसर–सिकंदराऊ को जोड़ता है, का सुदृढ़ीकरण का कार्य।

4. NH–19 आगरा–कानपुर पर बरहन तिराहा एवं एत्मादपुर तहसील चौराहों पर उपरिगामी सेतुओ का निर्माण अथवा दोनों बरहन तिराहा एवं तहसील चौराहा को मिलाते हुए एलिवेटेड रोड के निर्माण के संबंध में।